देश featured उत्तराखंड राज्य

देहरादून में 2 लाख से ज्यादा पौधों को किया गया रोपण, पौंधों की सुरक्षा हेतु किया जाएगा ये काम

देहरादून में 2 लाख से ज्यादा पौधों को किया गया रोपण

देहरादून: प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार आज दिनांक 20 /07/ 2018 को प्राधिकरण द्वारा उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के 2 लाख पौधों के रोपण के लक्ष में से प्राधिकरण को दिए गए 10 हजार व्रक्षों के रोपण के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु पोंधो के वितरण का कार्य जोगीवाला से प्रारंभ कर दिया गया है।

देहरादून में 2 लाख से ज्यादा पौधों को किया गया रोपण
देहरादून में 2 लाख से ज्यादा पौधों को किया गया रोपण

माननीय विधायकों के माध्यम से उक्त वृक्षों का वितरण एवं रोपण का कार्य कराया जाना है आज प्रथम चरण में श्री विनोद चमोली माननीय विधायक धर्मपुर एवं श्री उमेश शर्मा माननीय विधायक रायपुर के कर कमलों द्वारा बृक्षों का वितरण विभिन्न resident welfare societies को किया गया l जिसमें आज कुल 3000 पौंधों का वितरण आज संपन्न किया गया।

वितरण का उक्त कार्य पूर्ण होने तक जारी रहेगा वृक्षारोपण हेतु विभिन्न प्रकार के पौधों को वितरण किया गया है जिसका विवरण निम्नानुसार है – मौलसिरी, अशोक ,लार्जेस्टोनिया नीम, कचनार ,जकरांडा, आम राम केला , जामुन ,पापड़ी ,अमलतास, आंवला ,महुआ एवं ढाक

प्राधिकरण द्वारा लगभग 5000 tree guards का वितरण भी पौंधों की सुरक्षा हेतु किया जाएगा । वितरण समारोह में प्राधिकरण के संयुक्त सचिव शैलेंद्र सिंह नेगी जी जोशी एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे थे वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य भी उपस्थित रहे

सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत की वन सम्पदा और जल संरक्षण को लेकर अपील

Related posts

एक दिन के लिए पत्रकार बनना चाहता हूं: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

mahesh yadav

संयुक्त राष्ट्र बोला, भारत-पाक से वार्ता के बाद सुलाएंगे कश्मीर मामला 

Trinath Mishra

UBSE UK Board Result 2023: किस तारीख को रिलीज होगा 10वीं और 12वीं रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Rahul