Breaking News featured दुनिया देश

संयुक्त राष्ट्र बोला, भारत-पाक से वार्ता के बाद सुलाएंगे कश्मीर मामला 

united nations संयुक्त राष्ट्र बोला, भारत-पाक से वार्ता के बाद सुलाएंगे कश्मीर मामला 

एजेंसी, संयुक्त राष्ट्र। कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान पूरे विश्व के देशों से मदद मांग रहा है लेकिन उसकी कहीं ठीक से सेटिंग बैठ नहीं रही है। इसी बीच संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान जारी किया है जिसपर पाकिस्तानी सरकार खुशी मनाने की तैयारी कर रही है।

संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान में कहा है कि भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व से संपर्क करने वाले संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस कश्मीर को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने की आशंका को लेकर काफी चिंतित हैं और दोनों देशों से वार्ता के जरिए मुद्दा सुलझाने की अपील की है।

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने मंगलवार को रोजाना होने वाले संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गुतारेस ने पिछले महीने फ्रांस के बिआरित्ज में जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से भी उन्होंने बात की थी। सोमवार को गुतारेस ने कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी द्वारा किए गए आग्रह पर उनसे भी मुलाकात की थी। दुजारिक ने कहा कि सार्वजनिक और निजी तौर पर सबके लिए उनका एक ही संदेश है कि वह स्थिति को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी तरह के तनाव बढ़ने की आशंका के प्रति चिंतित हैं। उन्होंने दोनों देशों से वार्ता के जरिए मुद्दा सुलझाने की अपील की है।

दुजारिक एक सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या गुतारेस इस महीने के आखिर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने की सोच रहे हैं। महासभा के दौरान मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान दोनों शिरकत करेंगे।

दुजारिक ने कहा, आप रूख जानते हैं, सैद्धांतिक तौर पर मध्यस्थता पर हमारा रूख एक समान रहा है। उनका बयान ऐसे वक्त आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दे पर जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 42 वें सत्र में जबरदस्त नोकझोंक हुई। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा है कि उनका कार्यालय केवल तब उपलब्ध होगा जब दोनों पक्ष इस बारे में कहेंगे।

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं होंगे ‘अतुल्य भारत’ अभियान का चेहरा

Rahul srivastava

राजस्थान: जैसलमेर में गाय को बचाने में पलटी फॉर्च्यूनर, 3 लोगों की मौत, 4 घायल

Rahul

मानसरोवर गार्डन का सोमेन्द्र तोमर ने किया निरीक्षण, लोगो ने समस्याओं से कराया अवगत

bharatkhabar