featured देश

पीएम मोदी यूपी के शाहजहांपुर में ‘किसान कल्याण रैली’ को करेंगे संबोधित

pm modi पीएम मोदी यूपी के शाहजहांपुर में ‘किसान कल्याण रैली’ को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यूपी के शाहजहांपुर में ‘किसान कल्याण रैली’ को संबोधित करेंगे। इस दौरान किसानों के लिए कई घोषणाएं होने की भी संभावना है। प्रधानमंत्री के आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक मोदी शनिवार को दिल्ली से बरेली स्थित उत्तर त्रिशूल हवाई अड्डे पर उतरेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर रोजा स्थित सभा स्थल पहुंचेंगे। जहां वो किसान कल्याण रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करीब 1 घंटे तक ‘किसान कल्याण रैली’ को संबोधित करेंगे और उसके बाद वापस बरेली होते हुए दिल्ली लौटेंगे।

pm modi पीएम मोदी यूपी के शाहजहांपुर में ‘किसान कल्याण रैली’ को करेंगे संबोधित

इमरान खान का बड़ा बयान नरेन्द्र मोदी पाकिस्तान से अच्छे रिश्ते नही चाहते

 

दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के लिए जोरदार तैयारियां की गई हैं। सभास्थल पर वाटर प्रूफ टेंट लगवाया गया है। सुरक्षा के लिए 14 पुलिस अधीक्षक तथा 14 अपर पुलिस अधीक्षकों समेत तकरीबन 4000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा केन्द्रीय बल की 21 कंपनियां भी तैनात की गई हैं।

Related posts

एक किशोर ने पुलिस की चार्जशीट को कोर्ट में दिया चैलेंज, हाईकोर्ट ने यूपी पुलिस को किया तलब

Aman Sharma

मेरठ : मादा तेन्दुए व शावक के मूवमेन्ट पर रखी जा रही नजर- राजेश कुमार

Rahul

मुस्लिम शैक्षणिक संगठन ने केरल में चेहरा ढकने पर लागू किया प्रतिबंध

bharatkhabar