देश Breaking News featured राज्य वायरल

मुस्लिम शैक्षणिक संगठन ने केरल में चेहरा ढकने पर लागू किया प्रतिबंध

burka banned in odissa मुस्लिम शैक्षणिक संगठन ने केरल में चेहरा ढकने पर लागू किया प्रतिबंध

तिरुवनंतपुरम। देश में राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर बुर्के पर प्रतिबंध लगाने को लेकर छिड़ी बहस के बीच केरल में एक मुस्लिम शैक्षणिक संगठन ने अपने संस्थानों के परिसरों में किसी भी कपड़े से छात्राओं के चेहरा ढंकने पर पाबंदी लगा दी है। कोझिकोड के मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी (एमईएस) ने एक सर्कुलर जारी करते हुए अपने छात्राओं से अपील की है कि वे चेहरा ढंकने वाला कोई भी कपड़ा पहनकर क्लास में न आएं।
एमईएस एक प्रगतिशील समूह है और यह प्रोफेशनल कॉलेज सहित कई शिक्षण संस्थान चलाता है। हालांकि आदेश में जारी किए गए ड्रेस कोड का रूढ़िवादी मुस्लिम संगठनों और विद्वानों ने विरोध किया है। सर्कुलर में एमईएस संस्थानों के अध्यक्ष पी के फजल गफूर ने कहा है कि यह निर्देश 2019-20 शैक्षणिक वर्ष से लागू होंगे।
इस कदम को वापस लेने की मांग के बीच गफूर ने स्पष्ट कर दिया कि एमईएस अपने इस फैसले पर आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि ‘धार्मिक कट्टरपंथ’ के नाम पर थोपे जा रहे ड्रेस कोड को लागू करने के लिये एमईएस तैयार नहीं है। एमईएस की आलोचना करते हुए एक मुस्लिम रूढ़िवादी संगठन ‘संस्था’ ने कहा कि यह सर्कुलर ‘गैर इस्लामिक’ है और इसे वापस लेना चाहिए।
संस्था के एक सदस्य उमर फैज ने कहा, ‘इस्लामिक नियम के अनुसार महिलाओं के शरीर का कोई अंग नहीं दिखना चाहिए। एमईएस को कोई अधिकार नहीं है कि वह चेहरों को ढंकने वाले कपड़े पर प्रतिबंध लगाए। इस्लामिक नियमों का पालन होना चाहिए।’

Related posts

उत्तर प्रदेश : CAA और NRC का फायदा बताने गए थे BJP नेता, स्थानीय लोगों ने की पिटाई

Trinath Mishra

पीएम के खिलाफ फेसबुक पर की अभद्र पोस्ट, पुलिस ने भेजा जेल

bharatkhabar

साढ़े तीन दशक बाद मिली नई शिक्षा नीति 2020 से बदलेगा भारत देश

Ravi Kumar