Breaking News featured यूपी

पीएम इन हरदोई, कहा पहले दो चरणों के चुनाव में भाजपा को भारी जनसमर्थन

ळोसद पीएम इन हरदोई, कहा पहले दो चरणों के चुनाव में भाजपा को भारी जनसमर्थन

हरदोई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैलियों के दौर में आज उत्तर प्रदेश के हरदोई में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। पीएम ने हरादोई में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों का लगातार प्यार मिल रहा है, लोगाें की भीड़ बता रही है कि लोग भाजपा को पूरा जनसमर्थन दे रहे हैं, आपको बता दें कि हरदोई में 8 विधानसभा की सीटे हैं। पीएम ने कहा कि पहले दो चरण में बीजेपी को भारत जनसमर्थन मिला है।

पीएम के संबोधन की मुख्य बातें-

  • सब प्रकार के अनुमान लगाने वालों ने कह दिया है बीजेपी का घोड़ा तेज गति से आगे बढ़ रहा है
  • यूपी में ऐसी भयंकर बीमारी हो गयी है कि थानेदार को शिकायत दर्ज करने से पहले सपा के नेता से पूछना पड़ता है कि दर्ज करुं या न करुं
  • मैं गुजरात में पैदा हुआ, उत्तर प्रदेश ने मुझे गोद लिया
  • राज्य में सब अपना वोट बैंक संभालने में लगे रहे
  • उत्तर प्रदेश के थानों को सपा पार्टी के कार्यालयों के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है
  • देश आगे बढ़ जाए लेकिन उत्तर प्रदेश पीछे रह जाए तो चलेगा क्या? यूपी आगे न बढ़े तो देश कभी आगे बढ़ सकता है क्या
  • देश को नयी ऊंचाई पर ले जाने का हम लगातार प्रयास कर रहें है, देश आगे बढ़ जाये लेकिन उत्तर प्रदेश पीछे रह जाये तो चलेगा क्या ?
  • उत्तर प्रदेश को सपा, बसपा और कांग्रेस के चंगुल से निकाले बिना उत्तर प्रदेश का विकास नहीं हो सकता है
  • यूपी के कारण ही देश को स्थिर सरकार मिली
  • पहले दो चरणों में जो उत्तर प्रदेश की जनता ने बीजेपी को भारी समर्थन दिया है उसके लिए मैं जनता को हार्दिक धन्यवाद देता हूँ
  • हरदोई का ये विशाल मैदान भी आज छोटा पड़ गया है, आज मेरे सामने ये केसरिया समुद्र है
  • उत्तर प्रदेश के हरदोई में भाजपा की विजय शंखनाद रैली को संबोधित कर रहे हैं प्रधानमंत्री

पीएम ने हरदोई के अपने जनसभा में कहा कि पूरे हिन्दुस्तान में दलितों पर जो भी अत्याचार होते हैं उनमें करीब 20 फीसदी सिर्फ उत्तर प्रदेश की होती है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की है। पीएम ने कहा कि गुनाहगार गुनाहगार होता है, उससे किसी प्रकार की भी सहानभूति रखना सही नहीं है। पीएम ने यूपी में राज्य सरकार पर वार करते हुए कहा कि आर्म्स एक्ट में सबसे ज्यादा घटनाएं यहां पर होती है, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, पूरे राज्य में गुंडाराज है जिसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार है।

Related posts

सेना में गोला बारूद ही नहीं जवानों-अफसरों की भी कमी: कैग रिपोर्ट

Rani Naqvi

बिहार हिंसा में 122 गिरफ्तार-जेडीयू ने दी बीजेपी को सलाह

mohini kushwaha

अपूर्वा की मां ने कहा कि वह नहीं चाहती थी रोहित से शादी करना, बताई यह वजह

bharatkhabar