देश featured

सेना में गोला बारूद ही नहीं जवानों-अफसरों की भी कमी: कैग रिपोर्ट

armed, force, facing, personne, China, Pakistan, Sikkim, Jammu Kashmir

नई दिल्ली। इसकी जानकारी रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे ने बीते शुक्रवार को लोकसभा में में दी। रिपोर्ट के मुताबिक जूनियर कमिशन के रैंकों में 52,000 से ज्यादा नाविक कर्मी और वायुसेना के अधिकारियों की कमी है। सबसे ज्यादा कमी आर्मी सेना में जवानों की है। न सिर्फ आर्मी सेना में बल्कि वायुसेना और नौसेना में भी जवानों की कमी है। वहीं रक्षा मंत्री का कहना है कि सरकार ने इसपर कदम उठाए हैं कि जवानों की कमी को दूर किया जाए। इसके लिए इसमें प्रशिक्षण क्षमता में वृद्धि, निरंतर छवि निर्माण, स्कूलों में प्रेरक व्याख्यान, करियर संबंधी मेले और प्रदर्शनियों में भागीदारी और सशस्त्र सेनाओं में चुनौतीपूर्ण करियर का फायदा उठाने के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए प्रचार अभियान शामिल हैं।

armed, force, facing, personne, China, Pakistan, Sikkim, Jammu Kashmir
Indian army and CAG

बता दें कि इससे पहले संसद में रखी गई नियंत्रक और कैग रिपोर्ट में बताया गया कि कोई युद्ध छिड़ने की स्थिति में सेना के पास महज 10 दिन के लिए ही पर्याप्त गोला-बारूद है। कैग की रिपोर्ट में कहा गया कुल 152 तरह के गोला-बारूद में से महज 20% यानी 31 का ही स्टॉक संतोषजनक पाया गया, जबकि 61 प्रकार के गोला बारूद का स्टॉक चिंताजनक रूप से कम पाया गया।

यहां गौर करने वाली बात यह है कि भारतीय सेना के पास कम से कम इतना गोला-बारूद होना चाहिए, जिससे वह 20 दिनों के किसी सघन टकराव की स्थिति से निपट सके। हालांकि इससे पहले सेना को 40 दिनों का सघन युद्ध लड़ने लायक गोलाबारूद अपने वॉर वेस्टेज रिजर्व (WWR) में रखना होता था, जिसे 1999 में घटा कर 20 दिन कर दिया गया था। ऐसे में कैग की यह रिपोर्ट गोलाबारूद की भारी किल्लत उजागर करती है।

साथ ही कैग की रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर 2016 में कुल 152 तरह के गोला-बारूद में केवल 31 ही 40 दिनों के लिए, जबकि 12 प्रकार के गोलाबारूद 30 से 40 दिनों के लिए, वहीं 26 प्रकार के गोलाबारूद 20 दिनों से थोड़ा ज्यादा वक्त के पर्याप्त पाए गए। एक और सवाल के जवाब में, मंत्री ने कहा कि 2014 से 2016 तक सेना में 245 महिला अधिकारियों की भर्ती की गई, वायुसेना में 486 की भर्ती हुई जबकि नौसेना में इस दौरान 135 महिलाओं अधिकारियों को भर्ती किया गया।

Related posts

कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 15,981 नए मामले, 166 की हुई मौत

Neetu Rajbhar

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर पहुंची CBI, हो रही पूछताछ, जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में कार्रवाई

Rahul

उत्तराखण्डः रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं ने किये बाबा केदारनाथ के दर्शन- ए.डीजीपी

mahesh yadav