featured बिहार

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर पहुंची CBI, हो रही पूछताछ, जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में कार्रवाई

images 1 2 पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर पहुंची CBI, हो रही पूछताछ, जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में कार्रवाई

 

जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में CBI की टीम सोमवार सुबह से लालू यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से उनके घर पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़े

6 मार्च 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12 अफसरों की टीम 2 से 3 गाड़ियों में उनके पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड आवास पर पहुंची। इधर, RJD नेता और कार्यकर्ता आवास के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। इसे देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लैंड फॉर जॉब स्कैम में CBI की चार्जशीट पर कोर्ट ने समन जारी किया है। CBI ने चार्जशीट में लालू प्रसाद के अलावा राबड़ी देवी और 14 अन्य को आरोपी बनाया है। 15 मार्च को कोर्ट में राबड़ी, लालू और मीसा को पेश होने के आदेश दिए गए हैं।

images 1 2 पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर पहुंची CBI, हो रही पूछताछ, जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में कार्रवाई

सुबह जब टीम राबड़ी के घर पहुंची तो उस वक्त बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी यादव भी मौजूद थे, लेकिन बाद में वे विधानसभा के लिए निकल गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CBI ने राबड़ी देवी से पूछताछ के लिए नोटिस दिया था। पहले ये पूछताछ CBI दफ्तर में होनी थी, लेकिन बाद में उन्हें राहत देते हुए उनके घर पर करने के लिए तैयार हो गई।

 

Related posts

मायावती ने की मोदी-योगी सरकार की तारीफ, जानिए इसका कारण

Shailendra Singh

Lucknow: मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ बने लेफ्टिनेंट योगेंद्र डिमरी, लंबा है अनुभव

Aditya Mishra

कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए जेल तोड़ने को तैयार है ओमप्रकाश चौटाला

Pradeep sharma