featured धर्म

6 मार्च 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Aaj ka rashifal

Aaj Ka Rashifal: 6 मार्च 2023 को सोमवार है। सोमवार का दिन भगवान शंकर को समर्पित होता है। इस दिन विधि- विधान से भगवान शंकर की पूजा- अर्चना की जाती है। आइए जानें आज का राशिफल….

मेष
दोस्तों के साथ शाम सुखद रहेगी लेकिन ज़्यादा खाने और मदिरापान से बचें. अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी.

वृष
बाहर का और खुला खाना खाते वक़्त ख़ास तौर पर बचाव पर ध्यान देने की ज़रूरत है. बिना वजह तनाव न लें, क्योंकि यह आपको मानसिक कष्ट दे सकता है. आज आपके भाई-बहन आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं.

मिथुन
दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं. आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है.

कर्क
आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे. आपका पैसा तभी आपके काम आएगा.

सिंह
शारीरिक व्यायाम और वज़न घटाने की कोशिशें आपके रूप-रंग को निखारने में फ़ायदेमंद साबित होंगी. पैसे कमाने के नए मौक़े मुनाफ़ा देंगे. परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएं.

कन्या
शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें. आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है.

तुला
आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा. कार्यक्षेत्र में या करोबार में आपकी कोई लापरवाही आज आपको आर्थिक नुक्सान करा सकती है.

वृश्चिक
आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है. अपने उत्साह को क़ाबू में रखें. अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं.

धनु
अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें. आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है. ज़िंदगी की समस्याएं दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है.

मकर
आज खेल-कूद में हिस्सा लेने की ज़रूरत है. चिर यौवन का रहस्य यही है. सिर्फ़ अकलमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा. अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएं. पुराने संपर्क और दोस्त मददगार रहेंगे.

कुंभ
भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी. करीबी रिश्तेदारों के घर जाना आज आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकता है. रिश्तेदारों के यहां जाना उससे काफ़ी बेहतर रहेगा.

मीन
सेहत अच्छी रहेगी. आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है. इससे आपको काफी खुशी होगी. शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा.

Aaj Ka Panchang: आज 6 मार्च 2023 सोमवार का दिन है। फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष चतुर्दशी 04:17 PM तक उसके बाद पूर्णिमा है । सूर्य – कुंभ राशि में प्रवेश योग-सुकर्मा योग 08:54 PM तक, उसके बाद धृति योग, करण -वणिज 04:17 PM तक, बाद विष्टि 05:16 AM तक, बाद बव है, आज का दिन बहुत ही शुभ फलदायक है। देखिए आज का पंचांग…

आज 6 मार्च का पंचांग

  • हिन्दू मास एवं वर्ष
  • शक सम्वत- 1944 शुभकृत्
  • विक्रम सम्वत- 2079
  • तिथि-चतुर्दशी 04:17 PM तक उसके बाद पूर्णिमा
  • नक्षत्र-मघा 12:05 AM, Mar 07 तक
  • करण-वणिज और विष्टि
  • पक्ष- शुक्ल पक्ष
  • योग-धृति
  • वार-सोमवार

आज सूर्योदय- सूर्यास्त का समय

  • सूर्योदय-6:50 AM
  • सूर्यास्त–6:27 PM

आज चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

  • चन्द्रोदय-5:37 PM ,6 मार्च
  • चन्द्रास्त-6:44 AM, 7 मार्च
  • रवि पुष्य योग -06:17 AM से 12:05 AM, Mar 07

Related posts

दो साल बाद तुर्की में खत्म हुआ आपातकाल, तख्ता पलट की कोशिशों के बाद लगाई थी इमरजेंसी

rituraj

उत्तराखंड:मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,27 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना

rituraj

भ्रष्टाचार के मामले में सीएम योगी हुए सख्त, नियुक्ति विभाग के दो अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस जाँच के दिए निर्देश

Neetu Rajbhar