देश featured राज्य

सपा नेता बुक्कल के साथ 2 MLA ने दिया इस्तीफा, मोदी-योगी की तारीफ की

jolt, samajwadi party, mlc, resign, likely, bjp, Bukkal nawab

नई दिल्ली। बिहार में सरकार बदलते ही इसका असर हर पार्टी में देखने को मिल रहा है। बिहार में नीतीश के पार्टी बदलते ही जैसे सबने पार्टी बदलने का मन बना लिया है। कांग्रेस में विधायकों के कांग्रेस छोड़ने के बाद अब सपा से एमएलसी और राष्ट्रीय शिया समाज के संस्थापक बुक्कल नवाब ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। एमएलसी यशवंत सिंह ने भी इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही बुक्कल नवाब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा भी की। एक और एमएलसी और 3 एमएलए भी जल्द बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

jolt, samajwadi party, mlc, resign, likely, bjp, Bukkal nawab
Bukkal nawab

बता दें कि बुक्कल नवाब का कहना कि मैं कह नहीं पाया लेकिन पिछले एक साल से मुझे इस पार्टी में घुटन महसूस हो रही थी। समाजवादी पार्टी को सपा कहना अब अच्छा नहीं लगता क्योंकि समाजवादी पार्टी अब समाजवादी अखाड़ा बन गई है। बुक्कल ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि जो अपने पिता का नहीं हुआ वो और किसका होगा। वो जब अपने पिता के साथ नहीं है वो और किसके साथ होगा। बुक्कल ने कहा कि मैं अखिलेश का बहुत सम्मान करता हूं।

वहीं बुक्कल ने पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी अदित्यनाथ की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी अच्छा काम कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ का अच्छा नारा दिया है। बीजेपी में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि अगर वहां से बुलावा आता है तो वे जा सकते हैं। सीएम योगी के लिए बुक्कल नवाब ने कहा कि योगी अच्छा काम कर रहे हैं। कम से कम कोई घोटाला तो नहीं हुआ है। इन इस्तीफों से 3 MLC के पद खाली होंगे। इससे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव और दिनेश शर्मा MLC के तौर पर सदन में जा सकते हैं। ये तीनों अब तक किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं।

Related posts

कुंभ में कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने वालों पर सरकार लेगी एक्शन ?

pratiyush chaubey

RSS का बड़ा बयान, मनमोहन वैद्य ने कहा जल्द खत्म हो आरक्षण

shipra saxena

कौन देगा जवाब…क्या इस मां के बच्चे को व्यवस्था ने मार डाला ?

bharatkhabar