featured देश हेल्थ

कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 15,981 नए मामले, 166 की हुई मौत

लखनऊ: कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर डीएम ने बुलाई बैठक, पढ़ें पूरी खबर

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 15,981 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान देशभर में 17,861 लोग इस महामारी की चपेट से छुटकारा पा चुके हैं। इसी के साथ ही कोरोना संक्रमण के रिकवरी होने से ठीक होने वाले संक्रमितओं की संख्या बढ़कर 3,33,99,961 हो गई है। यह आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार यानी 16 अक्टूबर 2021 की सुबह जारी किए गए। इसके मुताबिक बीते 24 घंटों में 166 लोगों की मौत हो गई है।

मौजूदा समय में भारत में कोविड की सक्रिय मामलों की संख्या 2,01,632 है। जो 218 दिनों में सबसे कम है। देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या का 0.59 फीसदी हैं। 

वहीं बीते 24 घंटे में 8,36,118 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार सुबह 7:00 बजे तक भारत में टीकाकरण का आंकड़ा 97.23करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है। 

वहीं बीते 24 घंटों में 13,01,083 कोविड-19 टेस्ट किए गए जिसके साथ ही आप भारत में कुल कोविड-19 टेस्ट की संख्या 58.64 करोड़ से अधिक टेस्ट किए जा चुके है।

वहीं राज्य की बात करें तो बीते 24 घंटों में  सबसे अधिक कोरोना के सक्रिय मामले सबसे केरल में है, यहाँ 98,223 मामले सक्रिय हैं वहीं महाराष्ट्र (33,151), तमिलनाडु (15,650), मिजोरम (14,036) और कर्नाटक (9,650) मामले अभी भी सक्रिय हैं। 

 

Related posts

गोरखपुर कांड: डॉक्टर काफील खान को यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

piyush shukla

पहले दो दिन बजट सत्र में शामिल नहीं होंगे टीएमसी सांसद

Rahul srivastava

महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

rituraj