Breaking News featured Uncategorized भारत खबर विशेष

अपूर्वा की मां ने कहा कि वह नहीं चाहती थी रोहित से शादी करना, बताई यह वजह

apurva rohit wife mother अपूर्वा की मां ने कहा कि वह नहीं चाहती थी रोहित से शादी करना, बताई यह वजह

इंदौर। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने उनकी पत्नी अपूर्वा को हिरासत में लिया है। अपूर्वा इंदौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ एडवोकेट पीके शुक्ला की बेटी हैं।

अपूर्वा और रोहित शादी से करीब एक साल पहले संपर्क में आए थे। हमने दोनों की कुंडली भी मिलाई थी। एक ज्योतिष ने कहा था कि कुंडली तो मिल रही है लेकिन दोनों की शादी अच्छी नहीं रहेगी। पूजा कराना होगी। हमने पूजा कराई और शादी के लिए तैयार हो गए। इधर, एनडी तिवारी की तबीयत खराब होने लगी तो रोहित शादी के लिए दबाव बनाने लगा। उसका कहना था कि मां (उज्ज्वला) की तबीयत भी खराब रहती है, उन्हें कैंसर है।

शादी जल्दी होगी तो माता-पिता का आशीर्वाद मिल जाएगा। मैंने उज्ज्वलाजी से बात की तो उन्होंने कहा कि आप दिल्ली आ जाओ। हम दिल्ली पहुंचे। वहां शादी की बात तय हो गई। उसी दिन शाम को हमने देखा रोहित किसी बात को लेकर अपनी मां से झूमाझटकी कर रहा है। पूछने पर बताया गया कि वह सगाई नहीं करना चाहता। मैंने खुद रोहित से कहा कि मां के साथ ऐसा व्यवहार मत करो। फिर 11 मई की शादी तय हो गई।

एफडी के नाम पर मांगे पैसे
उज्ज्वला ने मुझसे कहा कि मेरी एक एफडी है जो 16 मई को सिकरने वाली है। रोहित मुझसे कह रहा है कि मेरी शादी को यादगार बना दो। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम मुझे 11 लाख रुपए दे दो। मैंने पैसे देने के लिए प्लॉट बेच दिया लेकिन खरीदार ने मुझे समय पर पैसा नहीं दिया। इस पर मैंने अपने पास से दो लाख रुपए मनीऑर्डर कर उज्ज्वला को भेजे। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम यह बात किसी को बताना मत। शादी में मैंने बेटी को 10 लाख का सोना भी दिया था। तिलक में मैंने रोहित को एक लाख रुपए दिए थे। उसके भाई सिद्धार्थ को 51 हजार और राजीव प्रकाश को 11 हजार दिए थे। रोहित और उज्ज्वला कहते थे कि राजीव प्रकाश हमारा सबसे खास व्यक्ति है।

संपत्ति का 60 प्रतिशत देने की बात कही थी
उज्ज्वला ने बताया था कि संपत्ति में 40 प्रतिशत सिद्धार्थ और 60 प्रतिशत रोहित का है। सिद्धार्थ के बाद उसका हिस्सा राजीव प्रकाश के बेटे को दे देंगे। उज्ज्वला राजीव प्रकाश के बेटे को अपना पोता बताती थी। हमने बेटे की संपत्ति देखकर नहीं दिया था। जिस तरह से रोहित ने एनडी तिवारी के खिलाफ जंग लड़ी थी, हमें शुरू से डर था कि कहीं ये लोग मेरी बेटी को कहीं फंसा नह दें।

सगाई के दिन ही किया था अपमान
हम मेहंदी की रस्म के लिए दिल्ली पहुंचे तो रोहित ने हमें घर से दूर ठहराया, जबकि उनके घर में 11 नौकर हैं। मेहंदी वाले दिन रोहित की अंगुठी गुम गई। इस वजह से मेहंदी का कार्यक्रम दो घंटे लेट हो गया। उसी दिन रोहित और उज्ज्वला ने मेहमानों के सामने अपूर्वा को बेइज्जत किया। वे इस बात पर नाराज थे कि अपूर्वा की वजह से पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार को दो घंटे इंतजार करना पड़ा। रोहित और उज्ज्वला का यह व्यवहार देख हम दंग रह गए।

हमने उसी समय तय कर लिया कि हमें यह रिश्ता नहीं करना है। हम सब उठे और बाहर निकल आए, लेकिन मेहमानों के समझाने पर शादी के लिए तैयार हो गए। मेहंदी के बाद हम जाने लगे तो उज्ज्वला नाराज होने लगी। वह पैसा नहीं मिलने से नाराज थी। उसने मुझसे कहा कि मैं शादी में नहीं आऊंगी। मैंने अपूर्वा को फोन कर यह बात बताई। बाद में हम शादी वाले घर पहुंचे।

Related posts

राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों की रिहाई के खिलाफ केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की समीक्षा याचिका

Rahul

1 जुलाई से खोले जाएंगे स्कूल, सरकार ने इन शर्तों के साथ दी मंजूरी

Shailendra Singh

India Corona Case Today: देश में पिछले 24 घंटे में 6,594 मामले दर्ज, एक्टिव केस 50 हजार के पार

Rahul