featured देश

योजनाओं और साहसिक निर्णयों को लेकर साल भर छाए रहे पीएम मोदी

modi योजनाओं और साहसिक निर्णयों को लेकर साल भर छाए रहे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के ढाई साल हो चुके हैं, पीएम के तौर पर मोदी जी का डंका सिर्फ देश ही नहीं अपितु पूरे विश्व बजा। अपने साहसिक फैसलों को लेकर पीएम पूरे साल चर्चा में रहे। भारत के इतिहास में इतने साहसिक फैसले एक समय में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी लिया करती थीं उनके कार्यकाल के दशकों बाद भारत को ऐसा प्रधानमंत्री मिला जिसने पूरे विश्व को अपना प्रशंसक बना लिया हालांकि कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री के फैसलों की विपक्ष ने आलोचना भी की परन्तु साथ ही उन्हें समर्थकांं से खासा प्यार भी मिला। आइए आपको बतातें हैं पीएम मोदी द्वारा साल 2016 में लिए गए फैसलों की जो चर्चा का विषय बने रहे।

                                                                                                रेल बजट परंपरा की समाप्ति-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ने इस साल कई चौंकाने वाले फैसले लिए, इसी के अन्तर्गत सरकार ने फैसला लिया कि अब से रेल बजट को अलग से पेश नहीं किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी की 21 सितंबर 2016 को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया कि 92 सालों से चल रही रेल बजट की अलग सी परंपरा को समाप्त किया जाएगा। कैबिनेट ने सर्वसम्मति से इस फैसलों को अपना समर्थन दिया जिसमें कहा गया कि रेल बजट को अलग से ना पेश करके अब आम बजट में ही पेश किया जाए।

rail buhgt योजनाओं और साहसिक निर्णयों को लेकर साल भर छाए रहे पीएम मोदी

इसके बारे में भारत के वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि आगामी सत्र से एक ही बजट लाया जाएगा और विनियोजन विधेयक भी एक ही होगा, साथ ही उन्होंने बताया कि इससे रेलवे की स्वायतत्ता पर को असर नहीं होगा। रेल संबंधी वित्तीय योजनाएं और खर्चे आदि संबंधी मामले आम बजट से 1924 में अलग कर दिए गए थे. अरुण जेटली ने इस बाबत प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आने वाले साल से आम बजट में ही रेल बजट पेश किया जाएगा।

 

                                                                     बलूचिस्तान का मुद्दा उठाकर पाकिस्तान को दिया झटका-
पाकिस्तान जहां कई वर्षां से कश्मीर के मुद्दे को उठाकर भारत को झटका देता रहा है, इसी का मुंहतोड़ जबाब देते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के पतली नस को दबाया। मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लालकिले से बलूचिस्तान के मुद्दे को उठाकर पाकिस्तान को करारा झटका दिया। बलूचिस्तान में बलूच लोगों के साथ हो रहे अत्याचारों को उठाते हुए प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया, इस विषय के पर बलूच नेताओं ने प्रधानमंत्री का समर्थन किया और इस मुद्दे को विश्व स्तर पर आग देने की सिफारिश भी की। बलूचिस्तान के नेता ब्रह्मदाग बुख्ती ने मोदी ने इस पहल की सराहना की और कहा कि बलूच लोग सदैव उनके आभारी रहेंगे।

balochistan modi योजनाओं और साहसिक निर्णयों को लेकर साल भर छाए रहे पीएम मोदी

उन्होंने बताया किस प्रकार से बलूचिस्तान में बलूच लोगों के साथ अत्याचार किया जा रहा है, आजादी की मांग काफी समय से दबी आवाज में उठती रही है लेकिन इस विषय को जिस तरह से भारत ने उठाया है उससे बलूच लोगों को शक्ति मिली है, आलम यह रहा है कि बलूचिस्तान में मोदी-मोदी के नारे भी लगे और भारत के झंडे फहराए गए। प्रधानमंत्री मोदी ने इस विषय को यूएन में भी उठाया और पाकिस्तान को पूरे दुनिया में बेनकाब कर दिया।

Related posts

इन तीन पहलुओं को लेकर हो सकती है अमेरिका और तालिबान के बीच समझौता, एक्सपर्ट ने किया इशारा

Rani Naqvi

कुछ महीनों में ही ध्वस्त हो जाएगा अफगानिस्तान का बैंकिंग सिस्टम, मुल्क में नकदी की भारी कमी

Rahul

हाफिज पर नजरबंदी बढ़ाने की याचिका वापस ली गई

Pradeep sharma