featured दुनिया

हाफिज पर नजरबंदी बढ़ाने की याचिका वापस ली गई

hafiz saeed 1 हाफिज पर नजरबंदी बढ़ाने की याचिका वापस ली गई

पाकिस्तान पर लगातार यह बात सिद्ध होती रही है कि वह आतंकवाद का समर्थन करता है लेकिन वह इस सभी खबरों का हर बार खारिज करता है बावजूद इसके उसका दौहरा चेहरा दुनिया के सामने आए दिन आ जाता है। इस बार फिर से पाकिस्तान का दोहरा चेहरा सामने आया है। दरअसल मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद पर से नजरबंदी हटा दी है।

hafiz saeed 1 हाफिज पर नजरबंदी बढ़ाने की याचिका वापस ली गई
hafiz saeed

जमात उद दावाल प्रमुख हाफिज सईद को आतंकवाद रोधी कानून के तहत नजरबंदी बढ़ाने के अनुरोध को खारिज कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के आतंकी का उपाधि पाए हाफिज सईद को 31 जनवरी को आतंकवाद रोधी कानून के तहत नजरबंद किया गया था। हाफिज सईद और उसके चार साथियों को नजरबंद किया गया था और तब से सभी आतंकवादी नजरबंद हैं। पंजाब सरकार द्वारा उठाया गए इस कदम के बाद गृह विभाग अधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट की न्यायिक समीक्षा बोर्ड से कहा था कि अब सरकार को आतंकवादी हाफिज सईद की नजरबंदी को हटा देना चाहिए। उन्होंने कहा था कि सरकार को हाफिज सईद और उसके चार साथियों की नजबंदी हटा देनी चाहिए। जिसके बाद बोर्ड द्वारा इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया।

Related posts

अफजल गुरू के अधूरे फैसले को बढ़ाने वालों शर्म आनी चाहिए: उपराष्ट्रपति

bharatkhabar

जम्मू-कश्मीर आतंकी फंडिंग का हवाला कारोबार 

Rani Naqvi

सर्जिकल स्ट्राइक से लश्कर-ए-तैयबा को हुआ है सबसे अधिक नुकसानः रिपोर्ट

Rahul srivastava