Breaking News featured देश भारत खबर विशेष मध्यप्रदेश राज्य

अफजल गुरू के अधूरे फैसले को बढ़ाने वालों शर्म आनी चाहिए: उपराष्ट्रपति

m vaikaiya naidu अफजल गुरू के अधूरे फैसले को बढ़ाने वालों शर्म आनी चाहिए: उपराष्ट्रपति

इंदौर। उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि धारा 370 हटाना देश के लिए बेहतर फैसला है और इसपर हमें एकमत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अफजल गुरु का अधूरा काम पूरा करने की सोच रहे हैं जो शर्मनाक है। उन्होंने कहा, “जब (13 दिसंबर 2001 को) संसद भवन पर आतंकी हमला हुआ था, तब मैं भी वहीं था। हम लोग बच गये, लेकिन कुछ लोग कह रहे हैं कि वे अफजल गुरु का अधूरा काम वे पूरा करेंगे। यानी इन लोगों के इरादे संसद भवन को बम से उड़ाकर भारत में लोकतंत्र को समाप्त करने के हैं। यह कितनी बेवकूफी भरी सोच है।”

एम. वेंकैया नायडू ने आगे कहा, “देश के 920 विश्वविद्यालयों में से कुछेक विश्वविद्यालय ही गलत कारणों के चलते खबरों में आते हैं। कुछ ही विवाद सामने आते हैं। कुछ लोगों द्वारा कहा जाता है कि अफजल गुरु का छोड़ा अधूरा काम वे पूरा करेंगे।” संसद भवन पर 2001 में आतंकवादी हमला हुआ था। इस हमले के मुख्य दोषी अफजल गुरू को 9 फ़रवरी 2013 को दिल्ली की तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई थी।

Related posts

Ind vs Pak Match: भारत ने पाकिस्‍तान को 5 विकेट से रौंदा, टी20 वर्ल्‍ड कप की हार का लिया बदला

Rahul

जिसकी वजह से खेला गया कानपुर में खूनी खेल, पुलिस ने उस मुखबिर का पकड़ा

Rani Naqvi

भारत आएंगे पाकिस्तान के मंत्री, WTO की बैठक में लेंगे हिस्सा

Vijay Shrer