featured देश

पीएम मोदी हादसे की लें जिम्मेदारी: राहुल गांधी

sfdgy पीएम मोदी हादसे की लें जिम्मेदारी: राहुल गांधी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरनाथ हमले पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने कहा, ‘अमरनाथ श्रद्धालुओं पर हमले पर मेरी संवेदना मृतकों के परिवारों के साथ है। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं’ पीएम मोदी ने कहा, ‘मेने हादसे के बाद इस संबंध में जम्मू कश्मीर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और गवर्नर से बात की है और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं’ वहीं साध्वी ऋतंभरा ने दुख जताते हुए अमरनाथ हमले की निंदा की है। ऋतंभरा ने इस हमले को मानवता को शर्मसार करने का कृत्य बताते हुए सरकार से आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ऋतंभरा ने हादसे में मृत श्रद्धालुओं के प्रति संवेदना प्रकट की है।
sfdgy पीएम मोदी हादसे की लें जिम्मेदारी: राहुल गांधी

लेकिन इस सब के बाद अब संबंधित मामले में राजनीतिक शागिर्द अपनी-अपनी रोटियां सेकने में लगे हुए हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमरनाथ हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा कि यह सुरक्षा में बड़ी चूक है। पीएम मोदी को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी घटना फिर से ना हो। राहुल ने अमरनाथ हादसे पर दुख जताते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की है। राहुल ने सोमवार को ट्विटर पर जानकारी दी है। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरेजेवाला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा जब हमले की आशंका जून माह में ही थी तो सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई।

उन्होंने कहा कि सरकार सुनिश्चित करें कि ऐसे हमले फिर से ना हो। अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है। आपको बता दें कि सोमवार रात 8:20 बजे जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के बटेंगु स्थान पर आतंकवादियों ने गुजरात के वलसाड जनपद के यात्रियों पर हमला किया जिसमें 7 की मौत हो गई। वही देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हमले के बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और राज्यपाल एनएन वोहरा से फोन पर बात की है। उन्होंने फोन पर ताजा हालातों के बारे में वार्तालाप की है। साथ ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा और भी ज्यादा कड़ी करने के आदेश दिए हैं। ऐसे में गौरतलब करने वाली बात यह है कि अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला होने के बात पहले से ही सुरक्षा एजेंसियों को प्राप्त थी। जिसके चलते घाटी में अलर्ट भी जारी किया गया था। अलर्ट जारी करने के बाद अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा का दावा भी किया गया था।

Related posts

फिर बढ़ा केजरीवाल और उपराज्यपाल के बीच विवाद

Pradeep sharma

Awas Yojana: यूपी में जल्द ही अपने घर का सपना होगा साकार, योगी सरकार तेजी से कर रही है काम

Neetu Rajbhar

चीन ने लद्दाख सीमा पर खूना झड़प के बाद भारत के 2 मेजर समेत 10 सैनिकों को रिहा किया

Rani Naqvi