featured देश

फिर बढ़ा केजरीवाल और उपराज्यपाल के बीच विवाद

kejriwal फिर बढ़ा केजरीवाल और उपराज्यपाल के बीच विवाद

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच एक बार फिर से विवाद हो गया है। इस बार केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के पर मुख्यमंत्री की फाइलों को लीक करने का आरोप लगाया है। इस संदर्भ में केजरीवाल ने अनिल बैजल को चिट्ठी लिखकर पूछा है कि मुख्यमंत्री के पास भेजी जाने वाली फाइलों की कॉपी बीजेपी के पास भेजना कितना उचित है। बता दें कि केजरीवाल ने सरकार द्वारा गठित की गई दिल्ली में अलग अलग जगहों पर मंडी सभाओं के गठन पर अनुमति की फाइलें उपराज्यपाल अनिल बैजल के पास वापस भेज दी थी। केजरीवाल ने इसके बाद उपराज्यपाल से मंडी सभाओं में चयन के लिए सभी प्रक्रिया पूरी होने का प्रश्न किया था। वही मंडी सभाओं के गठन पर बीजेपी नेता विजेंद्र गु्प्ता उप राज्यपाल अनिल बैजल से मिले और केजरीवाल पर नियमों की अवहेलना करने का आरोप लगाया।

kejriwal फिर बढ़ा केजरीवाल और उपराज्यपाल के बीच विवाद

ऐसे में बीजेपी नेता विजेंद्र सिंह की शिकायत के बाद उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री कार्यालय को फाइलें लौटा दी थी और जवाब मांगा था। मुख्यमंत्री कार्यालय ने शिकायत की है कि फाइले मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचने से पहले ही बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता तक पहुंच गई थी। ऐसे में बुधवार की सुबह ही विजेंद्र गुप्ता के जरिए मीडिया को इस बात की जानकारी दे दी गई थी।

ऐसे में केजरीवाल ने उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखर इसका जवाब मांगा है और केजरीवाल ने चिट्ठी में अखबार की एक खबर भी भेजी है जिसमें विजेंद्र गुप्ता द्वारा फाइलों की जानकारी मीडिया तक पहुंचाने की बात लिखी गई है।

Related posts

भंड़ारी एक बार फिर नेपाल की राष्ट्रपति निर्वाचित, दो तिहाई बहुमत से जीती

lucknow bureua

क्षेत्रीय विकास को प्रभावी बनाएं, बुनियादी तरक्की का आदर्श प्रस्तुत करें-उच्च शिक्षा मंत्री

mahesh yadav

बीजेपी नेता श्रीपद नाइक का बड़ा बयान कहा, गोवा में नेतृत्व के बदलाव की जरूरत

mahesh yadav