featured देश

पूर्वोत्तर भारत देश में नए इतिहास को लिखेगा – PM मोदी

MODI LIVE 1 पूर्वोत्तर भारत देश में नए इतिहास को लिखेगा - PM मोदी

मोदी सरकार के 3 साल के कम वक्त में सरकार की हासिल की गई उपलब्धियों को गिनाने हुए कहा कि अब इस परियोजना के शिलान्यास और निर्माण के बाद असम का भाग्य बदल जायेगा। पीएम मोदी की एनडीए सरकार किसानों के लिए एक बेहतर सरकार के तौर पर काम करने में लगी हुई हैं। अब किसानों को अपने अनाओं के लिए साहूकारों के आगे चक्कर नहीं काटने पड़ रहे हैं। वो सीधे मंडी से जुड़ रहे हैं।

MODI LIVE 1 पूर्वोत्तर भारत देश में नए इतिहास को लिखेगा - PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने देश की कृषि व्यवस्था को लेकर कोई बड़ा काम नहीं किया है। देश की कृषि में सुधार को लेकर किसी का ध्यान नहीं गया। फसलों के लागत को लेकर सरकारें ध्यान नहीं देती थी। हमारी सरकार ने साफ किया किसानों की प्रगति से ही देश का विकास सम्भव है। क्योंकि देश दिलों में और गांवों में बसता है।

पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमने 3 सालों में कमाल का काम किया है।  हमें कृषि के क्षेत्र में देश को आगे लेकर जाना है। अब असम विकास के रास्ते पर है। किसानों को पूरी सहायता मिलेगी। इस शिलान्यास से पूर्वोत्तर भारत देश में नए इतिहास को लिखेगा ।

पीएम मोदी लाइव अपडेट धेमाजी

  • असम के धेमाजी से पीएम मोदी कर रहे सम्बोधन
  • अब धीरे धीरे बढ़ने का वक्त नही- पीएम मोदी
  • कृषि अनुसंधान केन्द्र का किया उद्घाटन
  • अगले 5 सालों में भारत में किसानों की आय होगी दूनी
  • ग्रामीण जीवन का भाग्य बदलेगा ये शिलान्यास
  • कृषि को आधुनिकता के साथ ऊंचाई पर ले जाया जायेगा
  • युवाओं को दिया कृषि के क्षेत्र में रोजगार का अवसर
  • हमें कृषि के क्षेत्र में देश को आगे लेकर जाना है
  • किसानों को पूरी सहायता मिलेगी
  • पूर्वोत्तर भारत देश में नए इतिहास को लिखेगा

Related posts

Bigg Boss 14: तीनो पर अकेले भारी पड़ी ‘छोटी बहु’, इस बात पर हुई बहस

Pritu Raj

अफगानिस्तान में हुआ आतंकी हमला,हमले में 12 लोगों की मौत

rituraj

जाने करवा चौथ पर किस तरह के परिधानों को दें जगह

Rani Naqvi