राजस्थान featured

राजस्थान में PM मोदी का एक दिवसीय दौरा, 2100 करोड़ का देगें तोहफा

08 59 राजस्थान में PM मोदी का एक दिवसीय दौरा, 2100 करोड़ का देगें तोहफा

नई दिल्ली।  राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस को लेकर सियासत गरमा गई है। बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर में अपने एक दिवसीय दौरे पर हैं। अपने इस दौरे पर पीएम मोदी राजस्थान को 2100 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई परियोजनाओं का तोहफा देने वाले हैं। पीएम मोदी अपने इस एक दिसवीय दौरे पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भी मिलेंगे। प्रधानमंत्री की इस रैली में ढाई लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

08 59 राजस्थान में PM मोदी का एक दिवसीय दौरा, 2100 करोड़ का देगें तोहफा

PM का तौहफा

मोदी द्वारा जिन परियोजनाओं का तोहफा दिया जाएगा, उनमें पुराने उदयपुर के लिए एकीकृत संरचना पैकेज, अजमेर के लिए एलिवेटेड रोड और अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, हनुमानगढ़, सीकर तथा माउंटआबू में जलापूर्ति एवं सीवरेज की परियोजनाएं शामिल हैं। इसके साथ ही धौलपुर, नागौर, अलवर तथा जोधपुर में एसटीपी का उन्नयन और बूंदी, अजमेर और बीकानेर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएंगी।

पीएम मोदी जनसभा में कुल 12 कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी स्थापित करेंगे। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, कौशल भारत, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, भामाशाह स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना, श्रमिक कल्याण कार्ड, मुख्यमंत्री पालनहार योजना, छात्रा स्कूटी वितरण योजना और दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना शामिल हैं। आपको बता दें कि कुछ समय बाद राजस्थान में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं जिसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस अपने अपने तरीकों से जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं।

Related posts

जमानत याचिका पर डेढ़ महीने के लिए टली सुनवाई, CBI ने कोर्ट से लालू यादव को रांची से बिरसा मुंडा जेल भेजने को कहा

Aman Sharma

कब मिलेगी COVAXIN को WHO की मंजूरी, पढ़ें भारत बायोटेक ने क्या कहा

Rahul

दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिलने के आसार,29 से दिल्ली में मानसून की शुरूआत

rituraj