December 12, 2023 12:03 am
मनोरंजन featured

‘नैनो से बांधी’ पर मौनी-अक्षय का जबरदस्त डांस, आपने देखा क्या

07 60 'नैनो से बांधी' पर मौनी-अक्षय का जबरदस्त डांस, आपने देखा क्या

नई दिल्ली। अक्षय कुमार अपनी फिल्म गोल्ड को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। बता दें कि अक्षय की फिल्म गोल्ड देशभक्ति पर आधारित है जिसमें अक्षय के साथ साथ टीवी की मशहूर अदाकारा के रुप में अपनी पहचान बनाने वाली मौनी रॉय भी शामिल है। हाल ही में इस फिल्म का पहला गाना ‘नैनो से बांधी’ भी लॉन्च हो चुका है। जिसे सोशल मीडया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

07 60 'नैनो से बांधी' पर मौनी-अक्षय का जबरदस्त डांस, आपने देखा क्या

अक्षय और मौनी का जबरदस्त डांस 

आपको बता दें कि इस दौरान अक्षय ने मौनी के साथ जमकर डांस किया है। अक्षय ने इस गाने पर अपने डांस को लेकर पर्सनली फेवरेट गाना बताया है। आपको बता दें कि ये गाना अक्षय की फिल्म गोल्ड का पहला गाना है जो कि आजाद भारत को मिले पहले ओलंपिक गोल्ड मैडल की कहानी पर आधारित है। आपको बता दें कि फिल्म गोल्ड से मौनी बॉलावुड में डेब्यू करने जा रही है। इससे पहले मौनी टीवी के मशहूर शो नागिन में लीड रोल के रुप में थी जिन्हें दर्शक काफी पसंद कर करते हैं।

फुटबॉल विश्व कपः ;गोल्डन शू पुरस्कार जीतने वाले मेसी इस विश्व कप नहीं कर पाए खास प्रदर्शन
गोल्ड का सत्यमेव जयते से सामना

आपको बता दें कि फिल्म गोल्ज 15अगस्त को रिलीज होने जास रही है। जिसे लेकर बॉक्स ऑफिस पर काफी उम्मीदें की जा रही है। अक्षय की फिल्म गोल्ड बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते से टकराने जा रही है। फिल्म गोल्ड में अक्षय के साथ मौनी, अमित साध विनीत कुमार और कुणाल कपूर नजर आने वाले हैं। फिल्म गोल्ड का ट्रेलर भी सोशल मीडिया पर रिलीज हो चुका है जिसमें हॉकी के गोल्डन इरा को दिखाया गया है।

Related posts

दु:खद समाचार: हिमाचल की पहाड़ियों में गिरी बस, दो दर्जन की मौत, तीन दर्जन घायल

bharatkhabar

धुंध के काले साए में दिल वालों की दिल्ली, 1800 सरकारी स्कूल बंद

shipra saxena

45 की उम्र में भी Pooja Batra का हॉट एंड सेक्सी अवतार ,अभी भी दिखती हैं इतनी यंग, 2 बार कर चुकी हैं शादी

Rahul