featured Breaking News देश

मिजोरम-मेघालय दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी, MYDONER ऐप होगा लॉन्च

Modi मिजोरम-मेघालय दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी, MYDONER ऐप होगा लॉन्च

नई दिल्ली। गुजरात चुनाव प्रचार खत्म हो गया। एग्जिट पोल की माने तो बीजेपी की जीत लगभग तय है, लेकिन फिर भी 18 दिसंबर का रिजल्ट बोहद दिलचस्प होगा। फिलहाल पीएम मोदी चुनाव से फुर्सत पाते ही नार्थ-ईस्ट का दौरा करेंगे। मोदी आज मिजोरम और मेघालय दौरे पर होंगे जहां वो कई प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे।

 

Modi मिजोरम-मेघालय दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी, MYDONER ऐप होगा लॉन्च

बता दें कि मोदी सरकार एक्ट ईस्ट पॉलिसी के तहत नॉर्थ-ईस्ट में रोड, रेल और टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा दे रही है। पीएम ने इसे साउथ-ईस्ट एशिया का गेटवे और अष्ट लक्ष्मी भी कहा था।दौरे से पहले मोदी ने ट्वीट किया कि नार्त ईस्ट में बहुत क्षमता है। इस क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव करेंगे। मैं मिजोरम और मेघालय जाने के लिए बेताब हूं।

पीएम मोदी MYDONER ऐप लॉन्च करेंगे। ये ऐप देश की युवा शक्ति को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगा।मेघालय में पीएम मोदी शिलॉन्ग से तुरा रोड प्रोजेक्ट का इनॉगरेशन करेंगे। इससे इलाके में कनेक्टिविटी और इकोनॉमिक ग्रोथ बेहतर होगी। पीएम यहां एक रैली भी करेंगे।

Related posts

सोनिपत: शादी करने के लिए इंतजार करते रहे दुल्ले, दुल्हन दिलाने वाली बस नहीं आई

Breaking News

‘फर्जी बाबाओं’ में से एक ने अखाड़ा परिषद को भेजा नोटिस, बताया फर्जी

Pradeep sharma

फीफा विश्व कपः साऊदी अरब की फुटबॉल टीम की फ्लाइट में लगी आग बालबाल बचे खिलाड़ी

mahesh yadav