खेल featured दुनिया

फीफा विश्व कपः साऊदी अरब की फुटबॉल टीम की फ्लाइट में लगी आग बालबाल बचे खिलाड़ी

fire saudi 1 फीफा विश्व कपः साऊदी अरब की फुटबॉल टीम की फ्लाइट में लगी आग बालबाल बचे खिलाड़ी

मॉस्‍को से रोस्‍तो ऑन डॉन (रूस) के लिए रवाना होने वाली सऊदी अरब की फुटबॉल टीम की फ्लाइट के इंजन में तकनीकी गड़बड़ी चलते आग लग गई। आपको बता दें कि पायलट की सूझबूझ से फ्लाइट की तुरंत आपातकालीन लैंडिंग की गई। किसी भी प्रकार के खतरे को टाला गया। मिली जानकारी के मुताबिक फ्लाइट में मौजूद सभी खिलाड़ी सुरक्षित है।

 

fire saudi 1 फीफा विश्व कपः साऊदी अरब की फुटबॉल टीम की फ्लाइट में लगी आग बालबाल बचे खिलाड़ी

 

टीम फीफा वर्ल्‍ड कप 2018 के मैच के लिए मॉस्‍को से रूस जा रही थी

गौरतलब है कि सऊदी अरब की टीम फीफा वर्ल्‍ड कप 2018 के मैच के लिए मॉस्‍को से रूस के लिए फ्लाइट से रवाना हुई थी तभी फ्लाइट के इंजन में कुछ गड़बड़ी हुई। पाइलट ने एयरपोर्ट को तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग सूचना दी।लेकिन जब तक फ्लाइट की लैंडिंग कराई जाती तब तक उसमें आग लग गई थी इसके बावजूद पाइलट ने सुरक्षित तरीके से फ्लाइट रानवे पर उतारा और सभी खिलाड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाला। फ्लाइट में हुई फ्लाइट के खराब होने के कारणों की जानकारी की जा रही है।


;

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग इंजन के पास लगी थी

द गार्डियन के मुताबिक, विमान के बाहरी हिस्से में आग लगी थी वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग इंजन के पास लगी थी। घटना के कुछ वीडियो भी वायरल हुए हैं जो विमान में बैठे लोगों ने बनाए है।इनमें आग विमान के एक विंग में लगी दिख रही है। वहीं, एयरलाइन ने विमान में आग लगने की घटना से साफ मना किया है।

उत्तराखंड त्रासदी के समय 2013 मे कैसा था केदारनाथ का मंजर देखें तस्वीरों में

घटना के बाद टीम के सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं

एयरलाइन ने दावा किया है कि विमान से पक्षी टकराने की वजह से इंजन में गड़बड़ी आई थी।सऊदी अरब फुटबॉल फेडरेशन ने ट्वीट कर बताया, ‘हम सबको आश्वस्त करना चाहता है कि विमान में तकनीकी खराबी की घटना के बाद टीम के सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

आलिया भट्ट के फोटोशूट ने मचाया धमाल, फैंस ने किए यह कमेंटस

Shailendra Singh

राहत की खबरः देश में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, तीसरे दिन 19 हजार से कम केस

Aman Sharma

कार्बन उत्सर्जन को नेट जीरो लक्ष्य हासिल करने को लेकर पीएम मोदी का बड़ा एलान

Rani Naqvi