December 9, 2023 12:04 am
featured उत्तराखंड देश पर्यटन भारत खबर विशेष राज्य

उत्तराखंड त्रासदी के समय 2013 मे कैसा था केदारनाथ का मंजर देखें तस्वीरों में

UTARA उत्तराखंड त्रासदी के समय 2013 मे कैसा था केदारनाथ का मंजर देखें तस्वीरों में

उत्तराखंड त्रासदी के आज (16जून) को  पांच साल पूरे हो गए हैं लेकिन जब केदारनाथ घटी की जल प्रलय ने 2013 में जो तांडव किया उसकी तस्वीरों को  देख कर हर एक शख्स चकित हो जाता है। भले ही आज वहां का नजारा सामान्य हो लेकिन कुछ स्थानों पर कुदरत की आफत के जख्म वहां मौजुद निशानों में देखे जा सकते हैं जिनकों हम तस्वारों में पिरोकर यहां दिखा रहे है।

UTARA उत्तराखंड त्रासदी के समय 2013 मे कैसा था केदारनाथ का मंजर देखें तस्वीरों में

 

 

प्रलय में हजारों लेगों की मौत हुई थी

केदारनाथ समेत कई स्थानों को प्रलय से हताहत इन तस्वीरों आपको 5 साल पुराना खोंपनाक मंजर दिखा रहे हैं। इस शहर में कुदरत ने अपनी विनाशक कर्वाई में कई श्रृद्धालुओं की जान ली और कई लोगों की मौत का आज भी रहस्य बना है।

 

KEDARNATH उत्तराखंड त्रासदी के समय 2013 मे कैसा था केदारनाथ का मंजर देखें तस्वीरों में

 

7 साल तक किसी भी सख्स को मृत घोषित नहीं कर सकते बगैर शव मिले

लापता लोगों को राज्य सरकार ने अभी मृत घोषित नहीं किया है। क्योंकि 7 साल तक किसी भी सख्स को मृत घोषित नहीं कर सकते बगैर शव मिले। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अभी 4 हजार लोग लापता हैं।

केदारनाथ त्रासदी के 5 साल पूरे होने पर जानें कैसे आयी थी आपदा और क्यों….

 

kedarnath2 उत्तराखंड त्रासदी के समय 2013 मे कैसा था केदारनाथ का मंजर देखें तस्वीरों में

मंदिर गर्भगृह को नहीं कुदरत ने हिला भी नहीं पाया था

केदारनाथ त्रासदी में चमत्कारिक करिश्मा ये रहा कि मंदिर गर्भगृह को इस को कोई नुकसान नहीं हुआ। और वहां का सब कुछ तहस-नहस हो गया। आपको बता दें कि मंदिर समिति के अध्यक्ष ने कहा था कि इस पवित्र धाम को नए सिरे से स्थापित करने में दो से तीन वर्ष का समय लग जाएगा।

वन्यजीवों द्वारा मानव क्षति पर बढ़ा मुआवजा

 

kedarnath 4 उत्तराखंड त्रासदी के समय 2013 मे कैसा था केदारनाथ का मंजर देखें तस्वीरों में

प्रलय में सबसे अधिक नुकसान केदारनाथ में ही हुआ था

गौरतलब है कि प्रलय में सबसे अधिक नुकसान केदारनाथ में ही हुआ था। लेकिन मंदिर के भीतर कोई नुकसान नहीं हुआ था। लिंग को कुदरत ने एकदम जस का तस रखा। मंदिर में बाहर का रेत और मलवा जमा होने हुआ था लेकिन किसी तरह का स्थाई नुकसान नही हुआ था।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

झारखण्ड में पद पर रहते हुये हारने वाले तीसरे मुख्यमंत्री बने रघुबर दास

Trinath Mishra

सूचना निदेशक शिशिर सिंह सहित 24 पीसीएस की हुई पदोन्नति, बनाए गए IAS

bharatkhabar

यूपी : स्‍वावलंबन कैंप के जरिए प्रदेश सरकार की योजनाओं से जुड़े नए लाभार्थी

Kalpana Chauhan