featured उत्तराखंड देश राज्य

देहरादून में ‘इन्वेस्टर्स समिट’ का उद्घाटन करेंने पहुंचे पीएम मोदी

PM MODI देहरादून में 'इन्वेस्टर्स समिट' का उद्घाटन करेंने पहुंचे पीएम मोदी

नई दिल्ली : इन्वेस्टर्स समिट के जरिए मजबूत उत्तराखंड की उम्मीदें आसमान पर हैं। 12 कोर सेक्टर में मिले करीब 80 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मुहर लगेगी। राज्य में निवेश के लिए निवेशकों की रुचि को देखते हुए प्रदेश सरकार को उम्मीद है कि निवेश होगा तो रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और पलायन रुकेगा।

pm modi

 मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया जोरदार स्वागत

प्रधानमंत्री की लैंडिंग के साथ एयरपोर्ट से रायपुर स्टेडियम तक जीरो जोन लागू कर दिया गया है। एसपी ट्रैफिक स्वयं रूट पर मौजूद हैं। सुबह करीब साढ़े 10 बजे प्रधानमंत्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां राज्यपाल बेबी रानी मौर्या और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम स्थल के रवाना हुए। वह वायुसेना से एमआई-17 विमान से एयरपोर्ट पहुंचे। रायपुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 बजे इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वे थीम पवेलियन में उत्तराखंड के विभिन्न उत्पादों का अवलोकन करेंगे।

रवि शंकर प्रसाद सहित कई मंत्री रहेंगे मौजूद

समिट में केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, नितिन गडकरी, अनंत जी गीते, सुरेश प्रभु, केजे अल्फोंस, राज्यवर्धन सिंह राठौर व अन्य केंद्रीय मंत्री और केंद्रीय मंत्रालय के अफसर भी सम्मेलन में आएंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और प्रदेश कैबिनेट मंत्री, सांसद व विधायक अतिथियों की अगवानी करेंगे। इन्वेस्टर्स समिट में देश दुनिया के डेढ़ हजार से अधिक निवेशक व डेलीगेट्स भाग लेंगे।

सीएम रावत ने अन्तर्राष्टीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट की अन्तिम तैयारियों का निरीक्षण किया

दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट में देश-दुनिया के लिए नामी उद्योगपतियों समेत डेढ़ हजार से ज्यादा निवेशक व डेलीगेट्स शरीक हो रहे हैं। अब तक 80 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव सरकार को मिले हैं। वहीं 70 हजार करोड़ के प्रस्तावों पर निवेशकों के साथ करार हुआ है।

Related posts

देश के प्रधानमंत्री का सपना ऐसे होगा साकार, औषधीय कीड़ा पर प्रथम प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Rani Naqvi

लखनऊ के ये क्षेत्र होंगे नगर निगम के अधीन, एलडीए भेजेगा प्रस्ताव

Aditya Mishra

महाराष्ट्र: अमित शाह के बयान पर शिवसेना ने किया जोरदार पलटवार

Ankit Tripathi