featured देश राज्य

राकांपा प्रमुख शरद पवार का एलान, नहीं लड़ेंगे 2019 लोकसभा चुनाव

िु्ि्ेि्ेि राकांपा प्रमुख शरद पवार का एलान, नहीं लड़ेंगे 2019 लोकसभा चुनाव

नई दिल्ली : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। पार्टी नेता जितेंद्र आव्हाड ने शनिवार को यह जानकारी दी। पवार के पुणे लोकसभा सीट से चुनाव लडऩे के कयासों पर विराम लगाते हुए आव्हाड ने पत्रकारों को बताया कि पवार ने 2014 में ही स्पष्ट कर दिया था कि वह अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

िु्ि्ेि्ेि राकांपा प्रमुख शरद पवार का एलान, नहीं लड़ेंगे 2019 लोकसभा चुनाव

मुंबई-कुर्ला से राकांपा विधायक ने कहा

मुंबई-कुर्ला से राकांपा विधायक ने कहा, ‘पवार ने पार्टी से उनके नाम पर विचार नहीं करने को कहा क्योंकि वह प्रत्याशी नहीं बनेंगे। आज की बैठक में, पवार ने कहा कि वह (लोकसभा चुनाव की) दौड़ में नहीं है। किसी को भी उनका नाम प्रस्तावित नहीं करना चाहिए।’ आव्हाड ने इस बात से भी इनकार किया कि राकांपा प्रमुख ने मवाल लोकसभा सीट से पार्थ पवार की उम्मीदवारी का विरोध किया है। पार्थ पवार वरिष्ठ नेता अजित पवार के बेटे है।

यह बैठक शनिवार सुबह शुरू हुई

आव्हाड ने कहा, ‘प्रारंभिक चर्चा जारी है। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा के बाद नाम को अंतिम रूप दिया जाएगा। पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री पवार पार्टी की राज्य इकाई के दफ्तर में राकांपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा के लिए पिछले दो दिन से बैठक कर रहे हैं। यह बैठक शनिवार सुबह शुरू हुई।

वह फिर लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे

जानकारी के मुताबिक पवार ने औरंगाबाद, रायगढ़, पुणे, बारामती, शिरूर, मवाल, नासिक, धुलेद समेत अन्य इलाकों के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि पवार ने पार्टी के संभावित प्रत्याशियों को लेकर चर्चा की और पार्टी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि योग्यता के आधार पर टिकट दिया जाएगा। राकांपा सूत्रों ने बताया कि जब अंकुश काकडे ने कहा कि पवार को पुणे से लोकसभा का चुनाव लडऩा चाहिए तो राकांपा प्रमुख ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि वह 2014 में ऐलान कर चुके हैं कि वह फिर लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे।

Related posts

Banten’s Sawarna: A Hidden Paradise Facing The Indian Ocean

bharatkhabar

हरियाणा में हालात सामान्य, हिंसा की रिपोर्ट अमित शाह को सौंपी- सीएम खट्टर

Pradeep sharma

सीएम रावत ने दी चारधाम यात्रा शुरू होने पर प्रदेशवासियों और तीर्थ यात्रियों को शुभकामनाएं

Rani Naqvi