लाइफस्टाइल

शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाना सही या गलत, क्या कहता है बॉलीवुड

agsv शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाना सही या गलत, क्या कहता है बॉलीवुड

नई दिल्ली। शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाना सही है या गलत अक्सर लोगों के मन में ये बात उठती रहती है। शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने को लेकर लोग लड़की या लड़के को जज करने लगते हैं। आपने इस विषय पर अलग अलग लोगों की अलग अलग राय सुनी होगी, कोई कहता है कि ये सही है तो कोई कहता है कि ये गलत है

पर इस शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने को लेकर क्या कहता है बॉलीवुड आइए जानते हैं। बॉलीवुड समय-समय पर कई अहम मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखता रहा है। खासकर जब बात सेक्स, संबंधों या शोषण की हुई तो कई सितारों ने खुलकर इन मुद्दों पर अपने विचार रखे। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ फेमस सितारों के विचार जिन्होंने इन विषयों पर बिना झिझक अपनी बात रखी।

 

agsv शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाना सही या गलत, क्या कहता है बॉलीवुड

 

शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाना सही या गलत-जाने

दीपिका पादुकोण

‘Sex before marriage is my choice’ दीपिका पादुकोण ने अपने एक वीडियो माय चॉइस के जरिए यह कहा था कि शादी से पहले सेक्स करना, न करना इंसान की खुद की मर्जी है। अगर वह ऐसा करता भी है तो उसे गलत नजर से नहीं देखना चाहिए।

राधिका आप्टे

‘I think sex is saleable because it is a taboo’ राधिका आप्टे ने अपने इस स्टेटमेंट में कहा है कि उन्हें लगता है कि सेक्स बिकाऊ है क्योंकि यह आज भी वर्जित माना जाता है। राधिका बॉलीवुड में अपने विचार खुल कर रखने के लिए जानी जाती हैं।

कल्कि कोचलिन

I allowed someone to have sex with me at the age of nine, not understanding fully what it meant and my biggest fear after was that my mother would find out’। महज नौ साल की उम्र में मैने किसी आदमी को अपने साथ संबंध बनाने की इजाजत दे दी, जबकि मुझे इसका मतलब तक नहीं पता था

अभय देओल

‘I am baffled by our society’s obbession with sex. I enjoy it, i crave it, i persue it. I dont hide the fact. I feel a tinge of shame admitting it.’ जब मेरा मन करता है, मैं सेक्स करता हूं, सेक्स में छुपाने या शर्मिंदगी महसूस करने जैसा कुछ नहीं है और इसे सही मायने में एंजाय किया जाना चाहिए।

रणवीर सिंह

‘Sex is a beautiful and a perfectly natural phenomenon. by no means it’s bad or evil thing. So there’s really no reason to be cagey about it.’ रणवीर सिंह के इस स्टेटमेंट का मतलब है कि सेक्स एक खूबसूरत और स्वभाविक प्रक्रिया है। यह कहीं से गलत या गंदी नहीं है इसलिए इसमें छुपा कर रखने जैसा कुछ नहीं है।

सनी लियोनी

‘If I cared about what other people though of me, I wouldn’t be where I am right now.’ सनी लियोन अपने इस स्टेटमेंट में कहती हैं कि अगर उन्होंने कभी इस बात की चिंता की होती कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं, तो वह आज उस मुकाम पर कभी नहीं पहुंची होतीं जहां वो आज हैं। सबको वही करना चाहिए जो उन्हें खुद अच्छा लगता है।

Related posts

30 की उम्र में रखे अपना खास ख्याल, नहीं तो हो सकते हैं इन बीमारियों का शिकार

Rani Naqvi

आजमायें ये घरेलु नुस्ख़े जो आपके बालों को बनायेंगे खूबसूरत और शाइनी

Kalpana Chauhan

Control Diabetes: डायबिटीज को करना है कंट्रोल तो आजमाएं ये टिप्स

Nitin Gupta