लाइफस्टाइल

आजमायें ये घरेलु नुस्ख़े जो आपके बालों को बनायेंगे खूबसूरत और शाइनी

hair tips home आजमायें ये घरेलु नुस्ख़े जो आपके बालों को बनायेंगे खूबसूरत और शाइनी

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे आसान घरेलु नुस्खे, जिनको अपनाकर आप पा सकते हैं खूबसूरत और शाइनी हेयर ।

क्योंकि घरेलु नुस्खे  नुकसान भी नहीं देते और लबें समय तक आपके बालों की खूबसूरती को बनाये रखते हैं । तो चलिये जानते हैं कि कैसे आप अपने बालों को खूबसूरत बना सकते हैं।

hair आजमायें ये घरेलु नुस्ख़े जो आपके बालों को बनायेंगे खूबसूरत और शाइनी

धनिया पैक –  ताजी धनिये की पत्तियों कोकाटकर पानी से धो लें,  इसके बाद पत्तों को थोड़े से पानी के साथ पीसकर पेस्ट बना लें  ध्यान रखें कि पेस्ट ज्यादा पतला ना हो। अब छानकर रख लें। इसमें  एक चम्मच अपनी पसंद का तेल मिलायें और हल्के हाथों से मसाज करें।  और इसे कम से कम 30 मिनट के लिए लगा रहने दें।  इसके बाद माइल्ड शैंपू से धो लें। इसे आप हफ्ते में दो बार अपने बालों में लगाने से बेहतर रिजल्ट मिलेगा।

इसे लगाना काफी आसान है और धनिया की पत्तियां आपको आसानी से भी मिल भी जायेंगी।

Related posts

स्मार्टफोन ज्यादा इस्तेमाल करने की लत है इस बिमारी के लक्षण

rituraj

शादी से पहले पाना चाहते हैं फ्लैट टमी, तो अपनाएं ये असरदार उपाय

mohini kushwaha

वैक्सिंग करने के बाद स्किन पर निकल रहें हैं दाने, तो अपनाएं ये घरेलू तरीके, मिलेगी राहत

Rahul