featured लाइफस्टाइल

Google पर कभी न करें ऐसी चीजें सर्च, वरना पड़ जायेंगे मुश्किल में

google

नई दिल्ली – गूगल में लोग अक्सर कुछ न कुछ सर्च करते रहते है। लेकिन, क्या आपको पता है गूगल पर ऐसी कुछ चीज़े है जिससे सर्च करने पर बुरी तरह फंस सकते है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल पर कभ भी बम बनाने का तरीका न खोजें। यदि आपने ऐसा कर लिया तो आपको जेल जाना भी पड़ सकता है। दरअसल आप जैसे ही गूगल पर बम बनाने का तरीका सर्च करते हैं, तभी कंपनी आपका आईपी एड्रेस सुरक्षा एजेंसियों को भेज देती है।

जिसके तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो जाती है। सुरक्षा एजेंसियां आपके खिलाफ तुरंत कार्रवाई भी कर सकती हैं। संदेह हुआ तो आपको जेल भी हो सकता है। इसके अलावा गूगल पर कभी भी दवाईयां न सर्च करे। ये आपके लिए ही नुकसान देह हो सकता है। मान लीजिये आपकी तबीयत खराब है और आप गूगल के जरिए दवाओं का पता लगाकर खा लेते हैं तो आप बीमार भी हो सकते हैं।

कई बार गलत दवाइयों का सेवन करने से साइड इफ़ेक्ट हो जाती है। जिससे तबीयत और बिगड़ सकती है। इसलिए ऐसा करने से बचे। रिपोर्ट के ये भी कहा गया है कि गूगल पर किसी भी कंपनी का कस्टमर केयर नंबर सर्च करने से बचे। इससे आपका नंबर हैकर्स के पास पहुंच सकता है।

Related posts

पृथ्वी के अलावा और कौन-कौन से ग्रह हैं रहने लायक, देखिए

pratiyush chaubey

दहेज के लिए गर्भवती को पति ने पेट में मारी लात, महिला ने की खुदकुशी

Srishti vishwakarma

मंगल ग्रह पर बस्ती बसाने के लिए यूएई ने लॉन्च किया पहला सेटेलाइट..

Rozy Ali