featured देश मध्यप्रदेश राज्य

मप्र: कांग्रेस कार्यालय में लगाई गई संजय गांधी की तस्वीर, बढ़ने लगा सियासी पारा

sanjay ghandhi मप्र: कांग्रेस कार्यालय में लगाई गई संजय गांधी की तस्वीर, बढ़ने लगा सियासी पारा

भोपाल : कांग्रेस कार्यालय में लगी एक तस्वीर ने देश की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। दरअसल जिस संजय गांधी के परिवार से कांग्रेस ने किनारा किया और बाद में उसे मजबूरी में भाजपा का दामन थामना पड़ा, उस संजय गांधी की तस्वीर इन दिनों कांग्रेस कार्यलय में राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बीच लगाई गई है।

sanjay ghandhi मप्र: कांग्रेस कार्यालय में लगाई गई संजय गांधी की तस्वीर, बढ़ने लगा सियासी पारा

उनके परिवार ने बनाई कांग्रेस से दूरी

वहीं कमलनाथ इस तस्वीर को दोस्ती की मिसाल करार दिया है, लेकिन अब राजनीति होना लाजमी है। संजय गांधी की मौत के बाद एक दौर था जब उनके परिवार से कांग्रेस ने दूरी बना ली और संजय का परिवार बीजेपी में जा शामिल हुआ। वर्तमान में पत्नी मेनका गांधी केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं तो बेटा वरुण गांधी पीलीभीत से सांसद है।

संजय गांधी के परिवार का श्राप

साथ ही भाजपा का कहना है कि यह संजय गांधी के परिवार का ही श्राप है कि कांग्रेस इस बदहाली के दौर से गुजर रही है। बीजेपी ने सवाल किया है कि क्या राहुल गांधी अपने घर में इन तस्वीरों को जगह देंगे ? कांग्रेस के कांफ्रेंस हाल और कमलनाथ के कैबिन में लगी तस्वीर में संजय गांधी तो हैं ही उनके साथ गांधी परिवार के तीन अन्य सदस्य राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी दिख रहे हैं। वैसे भी कमलनाथ और संजय गांधी को इंदिरा गांधी के दो हाथ कहा जाता था।

ये भी पढ़ें : आखिर क्यों नितिन गडकरी को कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य से मांगनी पड़ी माफी ?

वैसे भले ही इस तस्वीर के सियासी मायने निकाले जाएं लेकिन स्कूल से लेकर राजनीति और जेल तक का दोस्ती निभाने वाले पीसीसी चीफ कमलनाथ संजय गांधी की तस्वीर भी दोस्त की याद में लगाना बता रहे हैं।

Related posts

चुनाव 2022: फतह का झंडा लहराने की तैयारी में बीजेपी, अल्मोड़ा सांसद ने कहा कांग्रेस की राजनीति से वाकिफ है जनता

Neetu Rajbhar

सीएम ने किया एलिवेटेड रोड का उद्घाटन, दिल्ली-गाजियाबाद की दूरी हुई कम

lucknow bureua

रेल की पटरी पर मिला पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के भतीजे का शव , कल शाम से था लापता

sushil kumar