Breaking News यूपी राज्य

रेल की पटरी पर मिला पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के भतीजे का शव , कल शाम से था लापता

WhatsApp Image 2021 02 12 at 12.59.22 PM रेल की पटरी पर मिला पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के भतीजे का शव , कल शाम से था लापता

उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के भतीजे का शव कल देर रात अमेठी में रेलवे पटरी पर मिला है। मिली जानकारी के अनुसार गायत्री प्रजापति के भतीजे शुभम प्रजापति कल शाम रात से लापता था। जिसके बाद आज उनका शव रेलवे पटरी पर बरामद हुआ है।

दो टुकड़ों में मिला शव

जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के भतीजे शुभम प्रजापति (22वर्ष) का शव अमेठी कोतवाली क्षेत्र के खेरौना गांव के पास रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में मिला है। मौके पर पहुंची प्रतापगढ़ जीआरपी ( रेलवे पुलिस) ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मौत की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है। शुभम का शव दो टुकड़ों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शुभम गायत्री प्रजापति के सबसे छोटे भाई जगदीश प्रजापति के बेटे थे।

WhatsApp Image 2021 02 12 at 12.59.23 PM रेल की पटरी पर मिला पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के भतीजे का शव , कल शाम से था लापता

मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी

शव मिलने की सूचना पर अमेठी कोतवाली एसएचओ और सीओ सहित कई बड़े अफसर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की तथा साक्ष्य जुटाने के साथ-साथ लोगों से पूछताछ की है। परिजनों ने बताया कि गुरुवार को गांव में तेरहवीं का कार्यक्रम था, सब लोग देर शाम वहीं थे। शुभम की मौत की खबर पाकर परिजन भी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। शुभम की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। शुभम प्रजापति अभी पढ़ाई कर रहा था।

गायत्री प्रजापति के समर्थक बड़ी संख्या में जुटे

शुभम का शव मिलने के बाद गायत्री प्रजापति के समर्थक बड़ी संख्या में गांव में एकत्र हो रहे हैं। पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पिछले 3 साल से जेल में बंद हैं और फिलहाल आय से अधिक संपत्ति मामले में ईडी उनसे पूछताछ कर रही है। शुभम अभी पढ़ाई कर रहे थे, वह राजनीति में किसी तरीके से सक्रिय नहीं थे। शुभम की मौत की खबर से पूरे गांव में गम का माहौल है।

Related posts

राष्ट्रपति ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर शुरू किया अभियान

Anuradha Singh

म्यांमार सीमा पर भारत की तरफ से की गई सर्जिकल स्ट्राइक, मारे गए कई नागा उग्रवादी

Pradeep sharma

जमीन घोटाला: नौ साल पहले मृत किसान का पुलिस ने बयान किया दर्ज

Breaking News