मनोरंजन featured

दादा साहेद फाल्के जी की पूर्व संध्या पर इन लोगों को मिला फाल्के अवॉर्ड

Untitled 86 दादा साहेद फाल्के जी की पूर्व संध्या पर इन लोगों को मिला फाल्के अवॉर्ड

नई दिल्ली। आज दादा साहेद फाल्के की 148वें जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर अभिनेता और अभिनेत्रियों को उके बेहतर कार्य के लिए दादा साहेद फाल्के अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जा रहा है। बता दे कि दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड उन लोगों को दिया जाता है जो सिनेमा जगत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है। दादा साहब फाल्के फिल्म फाउन्डेशन हर साल इस पुरस्कार का आयोजन करता है और इस बार का ये अवॉर्ड अक्षय कुमार को श्रेष्ठ अभिनेता और सोनम कपूर व भूमि पेडणेकर को श्रेष्ठ अभिनेत्री के रुप में दिया जा रहा है।

Untitled 86 दादा साहेद फाल्के जी की पूर्व संध्या पर इन लोगों को मिला फाल्के अवॉर्ड

सोनू के टीटू की स्वीटी बेस्ट फिल्म

अवॉर्ड जूरी ने अक्षय कुमार को फिल्म पैड मैन और टायलेट एक प्रेम कथा में उनके रोल के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार दिया तो भूमि पेडणेकर को इसी फिल्म में उनके अभिनय के लिए और सोनम कपूर को पैड मैन के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार दिया गया। सोनू के टीटू की स्वीटी बेस्ट फिल्म चुनी गई। मनीषा कोइराला मोस्ट वर्सिटाइल एक्ट्रेस चुनी गई तो राकेश रोशन को लाइफ़ टाइम एचीवमेंट अवॉर्ड से नवाज़ा गया।

भारतीय सिनेमा के पिता

वेटरन एक्ट्रेस फरीदा जलाल को सरस्वती बाई दादा साहब फाल्के अवॉर्ड दिया गया। इसके अलावा राजेश शर्मा को बेस्ट चरित्र अभिनेता, नीति मोहन और भूमि त्रिवेदी को बेस्ट सिंगर (फीमेल) , आदित्य नारायण को बेस्ट टीवी शो होस्ट, मनीष पॉल को बेस्ट टीवी एंटरटेनर और संदीप मारवाह को बेस्ट शार्ट फिल्म प्रोड्यूसर का पुरस्कार दिया गया । इस मौके पर 22 कैटेगरी में अवॉर्ड्स बांटे गए। इस समारोह में अक्षय कुमार के साथ साथ कई बड़े कलाकार नहीं आए है।
आज दादा साहेब फाल्के की जयंती है। दादा साहेब फाल्के को भारतीय सिनेमा का पिता कहा जाता है। दा साहब फाल्के ने देश की पहली फ़िल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ का निर्माण किया था।

Related posts

बेंगलुरु: कर्नाटक पहुंचकर सीएम योगी ने की निर्मलानंद स्वामी से मुलाकात

Rani Naqvi

ट्रांसगंगा सिटी में यूपीएसआईडीसी जल्द शुरू करेगा विकास कार्य

Rani Naqvi

उत्तराखण्डःआपदा से हुई क्षति के लिए ‘लार्सन एंड टर्बो लिमिटेड’ ने मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की भारी धनराशि

mahesh yadav