December 12, 2023 12:47 am
मनोरंजन

अजय देवगन हुए इस गंभीर बीमारी के शिकार

Untitled 87 अजय देवगन हुए इस गंभीर बीमारी के शिकार

नई दिल्ली। इरफान खान के बाद अब अजय देवगन के फैन्स के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। जी हां…अजय आजकल एक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। हालात ऐसे हैं कि कॉफी का एक कप तक उनके हाथ से नहीं उठ रहा। अगर उन्‍हें जल्‍द ही आराम नहीं मिला तो इलाज के लिए जर्मनी भी जाना पड़ सकता है। बता दे कि अजय आजकल अपनी फिल्म धमाल की शूटिंग में काफी बिजी है। शूटिंग के दौरान लगातार टाइट शेड्यूल की वजह से अजय देवगन को तेज दर्द की शिकायत हो गई है। बता दे कि अजय को टेनिस एल्बो की शिकायत है। इसके अलावा अजय की एड़ी में भी काफी दर्द है

Untitled 87 अजय देवगन हुए इस गंभीर बीमारी के शिकार

जर्मनी में कराएंगे इलाज

बता दे कि अजय अपनी इस गंभीर बीमारी के इलाज के लिए जर्मनी में जा सकते हैं। बता दे कि अजय को उनके को स्टार अन‍िल कपूर ने सलाह कुछ दिनों पहले वे इस समस्या से गुजर चुके हैं। उम्मीद की जा रही है कि अजय जल्द ही जर्मनी के लिए उड़ान भरेंगे और वहां जाकर अपना इलाज करायेंगे। गौरतलब है कि टेनिस एल्बो को साइंटिफिक भाषा में लेटरल एपीकोंडाईलिटिस भी कहा जाता है।

सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक अजय देवगन को इतना दर्द है कि वो कॉफी पीने के लिए भी अपना हाथ नहीं उठा पा रहे हैं। लेकिन वो जैसे तैसे फिल्म का शूटिंग शेड्यूल पूरा करने में लगे हुए हैं क्यूंकि फिल्म के प्रोड्यूसर्स (अंकुर गर्ग और लव रंजन) की इस फिल्म की डेट्स को लेकर प्लानिंग हो चुकी है।

सचिन भी हुए थे इस बीमारी का शिकार

बता दे कि अजय देवगन से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर भी इस बीमारी का शिकार हुए थे। सचिन तेंदुलकर को भी टेनिस एल्बो हुआ था जिसके लिए उन्होंने ट्रीटमेंट भी लिया था। सचिन तेंदुलकर के हालत ऐसे हो गए थे कि उन्‍हे क्रिकेट से संन्‍यास लेने तक की नौबत आ गई थी। आपको बता दें कि टेनिस एल्बो किसी भी व्यक्ति को तब होता है जब उसकी कोहनी के बाहरी हिस्से पर, उसकी कोहनी से कलाई को जोड़ने वाली ममांसपेशियों को जोड़ने वाले, तंतु सूज जाते हैं और दर्द के साथ पीड़ा उत्पन्न करते हैं।

इस तंतु को कॉमन एक्स्टेंसर टेंडन कहा जाता है। गोल्फर्स एल्बो का नाम इसके समान स्थिति को ही दिया गया है जो आपकी कोहनी के भीतरी हिस्से के आसपास दर्द उत्पन्न करती। बता दे कि अजय देवगन अपनी फिल्म टोटल धमाल में व्यस्त है और उनके अलावा इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख, संजय मिश्रा, पीतोबाश भी मौजूद हैं।

टोटल धमाल’ को अजय देवगन, मारूति और फॉक्स स्टार स्टूडियोज प्रोड्यूस कर रहे हैं। ‘टोटल धमाल’ ‘धमाल’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इस फिल्म को बेटा के डायरेक्टर इंद्र कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। ये फिल्म 7 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी।

Related posts

आमिर की ‘दंगल’ ने कमाई में ‘पीके’ को पीछे छोड़ा

Anuradha Singh

आखिर किस बात को लेकर सलमान से नाराज़ हैं अरबाज़

Rani Naqvi

सलमान खान की ‘भारत’ देखने के लिए फैन ने बुक कराया पूरा थिएटर

bharatkhabar