featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखण्डःआपदा से हुई क्षति के लिए ‘लार्सन एंड टर्बो लिमिटेड’ ने मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की भारी धनराशि

लार्सन एंड टर्बो लिमिटेड’ ने मुख्यमंत्री राहत कोष, उत्तराखण्ड के लिए 5 करोड़ 45 लाख 37 हजार 896 रूपए

उत्तराखण्ड में पिछले दिनों भारी वर्षा व आपदा से हुई क्षति को देखते हुए ‘लार्सन एंड टर्बो लिमिटेड’ ने मुख्यमंत्री राहत कोष, उत्तराखण्ड के लिए 5 करोड़ 45 लाख 37 हजार 896 रूपए  की धनराशि सहायता हेतु प्रदान की गई है। शनिवार को विकास खिथा, चीफ एक्जीक्यूटिव, हाईडल पावर डेवलपमेंट व प्रमुख-स्पेशल इनिसियेटिव, एल एंड टी कन्स्ट्रक्शन, कुलदीप गोयल वाईस प्रेसिडेंट व प्रमुख-कॉरपोरेट अफेयर्स लार्सन एंड टर्बों लिमिटेड व आर.बालासुब्रमण्यम, जनरल मैनेजर एंड हेड-यूटिलीटी पावर डिस्ट्रीब्यूशन, लार्सन एंड टर्बो लिमिटेड ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात कर उक्त धनराशि का चैक भेंट किया।

 

लार्सन एंड टर्बो लिमिटेड’ ने मुख्यमंत्री राहत कोष, उत्तराखण्ड के लिए 5 करोड़ 45 लाख 37 हजार 896 रूपए
आपदा छति के लिए लार्सन एंड टर्बो लिमिटेड’ ने मुख्यमंत्री राहत कोष, उत्तराखण्ड के लिए 5 करोड़ 45 लाख 37 हजार 896 रूपए दिए.

इसे भी पढ़ेःउत्तराखण्डः मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन से की भेंट

मुख्यमंत्री ने सहयोग के लिए लार्सन एंड टर्बो के प्रबंधन व कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है।मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए प्रदान की गई उक्त घनराशि में से एल एंड टी फाईनेंसियल सर्विसेज के प्रबंधन व कर्मचारियों द्वारा 3 करोड़ 14 लाख 16 हजार 12 रूपए का अंशदान किया गया है जबकि एल एंड टी हाईड्रोकार्बन इंजीनियरिंग लिमिटेड के प्रबंधन व कर्मचारियों द्वारा 2 करोड़ 31 लाख 21 हजार 884 रूपए अंशदान किया गया है।

रक्षा बंधन के मौके पर उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जायेगी

आपकोे बता दें कि  पिछले दिनों भारी वर्षा व आपदा से हुई क्षति को देखते हुए ‘लार्सन एंड टर्बो लिमिटेड’ ने मुख्यमंत्री राहत कोष, उत्तराखण्ड के लिए 5 करोड़ 45 लाख 37 हजार 896 रूपए  की धनराशि सहायता हेतु प्रदान की गई है।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

जनवरी से Amazon, Flipkart, Paytm जैसी ई-कॉमर्स पर चलने वाली सेल पर लग जाएगा विराम

Rani Naqvi

यूपी कांग्रेस एमएलसी की अजीब मांग, पत्र लिखकर मांगा चूल्हा

Nitin Gupta

देश की सबसे बडी इस्लामिक शिक्षण संस्था ने कोरोना के चलते की वार्षिक परीक्षाएं रद्द..

Mamta Gautam