featured देश राज्य

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुआ बड़ा हादसा,माजेरहाट पुल का हिस्सा गिरा,एक की मौत

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुआ बड़ा हादसा,माजेरहाट पुल का हिस्सा गिरा,एक की मौत

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक बड़ा हादसा हुआ है। मंगलवार को तारातला इलाके में माजेरहाट पुल का हिस्सा गिर गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि इस हादसे में बीस लोग घायल हुए हैं। बता दें पुल 6 महीने पहले ही जांच में सुरक्षित पाया गया था।

 

kol पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुआ बड़ा हादसा,माजेरहाट पुल का हिस्सा गिरा,एक की मौत

 

ये भी पढें:

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर बड़ा हादसा,यात्रियों से भरी मिनी बस खाई में गिरी,13 की मौत
उत्तराखंडःमुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इंडियन पोस्ट पेमेंटस बैंक की देहरादून शाखा का किया उद्घाटन

हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य में देरी होने को लेकर बीजेपी ममता सरकार पर सवाल उठा रही है। फिलहाल रात भर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है। बता दें कि इससे पहले 31 मार्च, 2016 को निर्माणाधीन विवेकानंद फ्लाई ओवर के ढहने से 26 लोगों की मौत हो गई थी।

 

एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि, “माझेरहाट पुल का तारातला और मोमिनपुर के बीच का हिस्सा आंशिक रूप से मंगलवार शाम लगभग 4.30 बजे गिर गया। इसके बाद घटनास्थल पर अग्निशमन दल की छह गाड़ियां भेज दी गईं।”

 

कोलकाता हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ है। मैं घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

 

वहीं उत्तर बंगाल में स्थित दार्जीलिंग के दौरे पर गईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना पर संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि सरकार पुल गिरने की घटना की जांच कराएगी। उन्होंने यह भी कहा कि, “हम स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं। पुल गिरने के कारणों का पता लगाने के लिए हम जांच शुरू कर रहे हैं और फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए हम तत्काल कदम उठा रहे हैं।”

 

ये भी पढें:

 

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश,कई इलाकों में भरा पानी
नहीं थमा भीड़ हिंसा का सिलसिला,दिल्ली में चोरी के शक में भीड़ ने नाबालिग को उतारा मौत के घाट

 

By: Ritu Raj

Related posts

छोटे दलों को  नतीजों से पहले ही लुभा रही भाजपा: एचडी कुमारस्वामी

bharatkhabar

यूपी में 30 जून तक बंद रहेंगे कक्षा 1 से 8 तक के स्‍कूल, ऐसे होगी पढ़ाई

Shailendra Singh

पूर्व PM राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस ने शुरु किया 3 दिवसीय जन संपर्क अभियान, निकाली प्रभात फेरी

Shailendra Singh