featured देश राज्य

प्रदेश के कई जिलों में बाल कल्याण विभाग समितियों ने विभिन्न पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए

खट्टर प्रदेश के कई जिलों में बाल कल्याण विभाग समितियों ने विभिन्न पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए

हरियाणाः महिला एवं बाल विकास विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में चेयरमैन ”बाल कल्याण समिति’, सदस्य “बाल कल्याण समिति” और सदस्य ‘किशोर न्याय बोर्ड’ के पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार संबंधित जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय को 20 सितंबर, 2018 को साम 5 बजे तक या इससे पहले सभी सहायक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रपत्र पर अपना आवेदन भेज सकते हैं।

 

खट्टर प्रदेश के कई जिलों में बाल कल्याण विभाग समितियों ने विभिन्न पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए
प्रदेश के कई जिलों में बाल कल्याण विभाग समितियों ने विभिन्न पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए

 

महिला एवं बाल विकास विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला रेवाड़ी, सिरसा, नारनौल, फरीदाबाद, करनाल, पानीपत और दादरी जिलों के चेयरमैन ‘बाल कल्याण समिति’ के पद विज्ञाप्ति किये गए हैं।

महिलाओं के लिए राजस्थान सरकार लाई खुशखबरी-छुट्टियों की दी सहूलियत

उन्होंने कहा कि जिला यमुनानगर के लिए सदस्य ‘बाल कल्याण समिति’ का एक पद, जिला फरीदाबाद के लिए महिला के एक पद सहित चार पद, जिला सिरसा और पानीपत के लिए एक-एक पद, जिला दादरी के लिए महिला के एक पद सहित चार पद, जिला भिवानी के दो पद, जिला फतेहाबाद के लिए तीन पदों, जिला हिसार के लिए केवल महिला सदस्य का एक पद, जिला झज्जर के लिए केवल महिला सदस्य का एक पद, जिला कैथल के लिए एक पद, जिला करनाल के लिए दो पद, जिला मेवात और गुरुग्राम के लिए एक-एक पद और जिला रेवाड़ी के लिए तीन पदों को विज्ञाप्ति किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि जिला कैथल के लिए केवल महिला सदस्य ‘किशोर न्याय बोर्ड’ का एक पद, जिला मेवात के लिए केवल महिला सदस्य का एक पद, हिसार के लिए केवल महिला सदस्य का एक पद और जिला दादरी के लिए महिला के एक पद सहित दो पदों को विज्ञाप्ति जारी किया गया है।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

जसप्रीत बुमराह की तेज गेंदबाजी की आंधी से उड़े वेस्टइंडीज के होश, जड़ी हैट्रिक

Rani Naqvi

राष्ट्रपति चुनावों के बाद संसद की सदस्यता छोड़ेंगे पर्रिकर और योगी!

kumari ashu

यूपी में एक सप्ताह कैसी होगी बारिश, जानें पूरा हाल

Shailendra Singh