featured यूपी

यूपी में 30 जून तक बंद रहेंगे कक्षा 1 से 8 तक के स्‍कूल, ऐसे होगी पढ़ाई

up school यूपी में 30 जून तक बंद रहेंगे कक्षा 1 से 8 तक के स्‍कूल, ऐसे होगी पढ़ाई

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है। हालांकि, स्थिति को देखते हुए ऑनलाइन पढ़ाई का रास्‍ता अपनाया गया है।

इसी बीच गुरुवार को उत्‍तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से कक्षा 1 से 8 तक स्‍कूलों को 30 जून तक बंद रखने का आदेश जारी हुआ है। आदेशानुसार, यूपी के सभी बोर्ड के स्‍कूल 30 जून तक बंद रहेंगे।

छात्रों की होगी ऑनलाइन पढ़ाई

यूपी बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, कक्षा 1 से 8 तक मान्‍यता प्राप्‍त अशासकीय विद्यालय एवं अन्‍य बोर्ड के सभी विद्यालयों में ऑनलाइन पढ़ाई की अनुमति दी गई है।

आदेशानुसार, बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन कक्षा 1 से 8 तक के संचालित विद्यालयों में पढ़ाई की गतिविधियां ई-पाठशाला के माध्‍यम से संचालित रहेंगी। वहीं, कोविड-19 महामारी को देखते हुए सभी विद्यालय 30 जून तक बंद रहेंगे।

list यूपी में 30 जून तक बंद रहेंगे कक्षा 1 से 8 तक के स्‍कूल, ऐसे होगी पढ़ाई

 

बीएचयू में 21 मई से शुरू होंगी ऑनलाइन क्‍लासेज

उधर, वाराणसी में काशी हिंदू विश्‍वविद्यालय 21 मई से खुलेगा। बैठक के बाद कार्यवाहक कुलपति ने फैसला लिया है कि विश्‍वविद्यालय में 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ कार्यालयों में काम होगा। 21 मई से विश्वविद्यालय की ऑनलाइन क्लासेस शुरू होंगी।

Related posts

सोनिया के हमले पर बोले अनंत कुमार, शीत सत्र जल्द होगा शुरू

Breaking News

देश में मौजूद एक ऐसा मंदिर जहां आज भी राधा-कृष्ण रचाने आते है रासलीला..

Mamta Gautam

जानिए: ऐसी जगह के बारे में जहां लाशें दिखाती है पर्यटकों को रास्ता

rituraj