featured उत्तराखंड देश राज्य

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर बड़ा हादसा,यात्रियों से भरी मिनी बस खाई में गिरी,13 की मौत

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर बड़ा हादसा,यात्रियों से भरी मिनी बस खाई में गिरी,13 की मौत

नई दिल्ली: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर आज एक बड़ा हादसा हो गया। गंगोत्री से लौट रहे भंकोली गांव के ग्रामीणों से भरी मिनी बस पहाड़ी से मलबा आने के कारण करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इसमें 13 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में 9 लोगों को मौके पर ही मौत हो गयी थी और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे जिन्हें खाई से बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया था।

 

uttrakhand उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर बड़ा हादसा,यात्रियों से भरी मिनी बस खाई में गिरी,13 की मौत

 

ये भी पढें:

उत्तराखंडःमुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इंडियन पोस्ट पेमेंटस बैंक की देहरादून शाखा का किया उद्घाटन
उत्तराखंडःसीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ‘श्रीकृष्ण जन्माष्टमी’ की प्रदेशवासियों को दीं हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

वहीं मौके पर पहुंची एसडीआरएफ सहित पुलिस और आर्मी की टीम खाई से शव निकालने का काम कर रही है। साथ ही अन्य लोगों की तलाश जारी है। मौके पर मौजूद डीएम डॉ आशीष चौहान ने कहा कि घायलों को हायर सेंटर तक पहुचाने के लिए हेली सेवा भी मंगवा ली गयी है। वहीं एक व्यक्ति का कहना है कि उसका पूरा परिवार इस दुर्घटना में खत्म हो गया है। भंकोली गांव के लोग देवडोली के साथ रविवार को गंगोत्री गए थे और आज यह लोग वापस लौट रहे थे।

 

वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस हादसे में मारे गए लोगों के प्रति दुख व्यक्त किया है। बता दें कि इस मिनी बस में चालक सहित 15 लोग सवार थे। घटनास्थल पर फिलहाल राहत और बचाव कार्य चल रहा है और पुलिस, आर्मी खाई में गिरे लोगों की तालाश कर रहे हैं।

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडःमुख्यमंत्री ने हिमालय बचाओं अभियान के तहत समाजिक कार्यकर्ताओं को हिमालय संरक्षण की शपथ दिलाई
उत्तराखंडःअवैध अतिक्रमणों में ध्वस्तीकरण, चिन्हांकन व सीलिंग का कार्य निरन्तर जारी है-अपर मुख्य सचिव

 

By: Ritu Raj

Related posts

अयोध्या की तर्ज पर संगम नगरी प्रयागराज का होगा विकास, कई बिंदुओं पर बनी सहमति

Shailendra Singh

अमन सिंह और अमन सिंह को लगा झटका, हाईकोर्ट के स्टे को सुप्रीम कोर्ट ने किया रद्द

Rani Naqvi

निर्भया काण्ड के आरोपियों को फांसी, तैयारी में जुटा जेल प्रशासन, राष्ट्रपति के ईशारे का इंतजार

Trinath Mishra