Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राज्य

निर्भया काण्ड के आरोपियों को फांसी, तैयारी में जुटा जेल प्रशासन, राष्ट्रपति के ईशारे का इंतजार

nirbhaya kand hang till death निर्भया काण्ड के आरोपियों को फांसी, तैयारी में जुटा जेल प्रशासन, राष्ट्रपति के ईशारे का इंतजार

नई दिल्ली। निर्भया काण्ड के आरोपियों को फांसी देने की तैयारी शुरू हो गई है, पुलिस को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के पास विनय शर्मा की दया याचिका के खारिज होने का इंतजार है। तिहाड़ जेल नंबर तीन में निर्भया के दोषियों की फांसी की तैयारी शुरू कर दी गई है। जेल अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रपति के पास दया याचिका भेजे जाने के बाद से ही जेल में दोषी की फांसी की तैयारी शुरू कर दी जाती है। फांसी घर की मरम्मत के साथ उसकी साफ सफाई कर दी गई है।

निर्भया सामूहिक दुष्कर्म के दोषी की दया याचिका राष्ट्रपति के पास जाने के बाद अब जेल प्रशासन ने उन्हें फांसी पर लटकाए जाने की तैयारी शुरू कर दी है। जेल के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी के बाद से तिहाड़ जेल संख्या तीन में स्थित फांसी घर बंद पड़ा था। फांसी घर को कभी-कभार तब ही खोला गया जब कोई विजिटर विशेष अनुमति लेकर इसे देखने आया।

जेल अधिकारियों का कहना है कि फांसी के लिए बिहार की बक्सर जेल से 10 फंदे मंगवाए गए हैं। सौ मीटर के एक फंदे की कीमत दस हजार रुपये है। जेल प्रशासन ने देश के कई जेलों को पत्र लिखकर उनके जल्लाद के बारे में जानकारी मांगी है जिससे जरूरत पड़ने पर उन्हें बुलाया जा सके। जेल सूत्रों का कहना है कि पांच दिन पहले लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने फांसी घर का मुआयना किया था। उन लोगों ने पाया कि कुछ जगहों पर टूट फूट है तथा वहां गंदगी भी है। विभाग ने टूट फूट की मरम्मत व वहां की साफ-सफाई करवाई।

Related posts

मोबाइल फोन की बैटरी फटने से हुआ धमाका, वीडियो हुआ वायरल

Rahul

Earthquake In Pacific: प्रशांत महासागर में 7.7 तीव्रता का भूकंप आने से सुनामी का बढ़ा खतरा, सरकार ने किया अलर्ट

Rahul

कल से बिहार में तीन जिलों में शुरू होगा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’, फिटनेस का संदेश देगा ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’

Saurabh