featured छत्तीसगढ़ राज्य

अमन सिंह और अमन सिंह को लगा झटका, हाईकोर्ट के स्टे को सुप्रीम कोर्ट ने किया रद्द

छत्तीसगढ़ 5 अमन सिंह और अमन सिंह को लगा झटका, हाईकोर्ट के स्टे को सुप्रीम कोर्ट ने किया रद्द

रायपुर। अमन सिंह और यास्मीन सिंह को लगा झटका हाईकोर्ट के स्टे को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द करते हुए हाईकोर्ट बिलासपुर को मामले की जल्द अंतिम सुनवाई के लिये आदेशित किया है। सुप्रीम कोर्ट ने आज रमन सरकार के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी यासमीन सिंह की याचिका पर बिलासपुर हाईकोर्ट के स्टे पर छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में की गई अपील की सुनवाई करते हुए कहां की यह मामला 1 वर्ष से ज्यादा लंबित हो गया है और हाई कोर्ट बिलासपुर जल्द से जल्द इस पर अपना अंतिम निर्णय जारी करें।

बता दें कि ज्ञात हो कि 1 वर्ष पूर्व छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी के द्वारा एक लिखित शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रेषित की गई थी जिसमें कि रमन सिंह के पूर्व मुख्य सचिव अमन सिंह की आय से अधिक संपत्ति एवं उनकी धर्मपत्नी यास्मीन सिंह की संविदा नियुक्ति की जांच के लिए पत्र लिखा गया था। मामले की जांच रोकने एवं जांच रिपोर्ट सार्वजनिक न किए जाने के विषय को लेकर अमन सिंह और यास्मीन सिंह द्वारा हाईकोर्ट बिलासपुर में याचिका प्रस्तुत की गई थी। जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट बिलासपुर ने दोनों पक्षकारों को राहत देते हुए स्टे दे दिया था।

वहीं इस रिश्ते को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। जिस पर आज सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट बिलासपुर को निर्देशित किया है कि इस मामले में जल्द से जल्द अंतिम सुनवाई करते हुए आदेश जारी करें प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि उन्हें न्याय पर पूरा भरोसा है और वह माननीय सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि लगातार इस मामले को लेकर उन्हें मानहानि के मुकदमे की धमकी मिल रही थी लेकिन उसकी परवाह ना करते हुए वह लगातार यह लड़ाई जारी रखे हुए हैं उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी आभार व्यक्त किया है।

Related posts

अयोध्याः सरयू तट पर बनेगी 221 मीटर ऊंची भगवान राम की मूर्ति,सीएम ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

mahesh yadav

चढ़ने लगा लखनऊ का पारा, रविवार को गर्मी ने तोड़ा रिकार्ड

Aditya Mishra

सोनिया गांधी के लेख पर केंद्रीय मंत्री नकवी ने साधा निशाना, कहा- “क्या कांग्रेस भारत तेरे टुकड़े होंगे कहने वाले साथ है”

Trinath Mishra