featured देश

भारत-पाक सीमा पर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ जवानों ने चलाईं गोलियां, लौटा वापस

drone camera भारत-पाक सीमा पर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ जवानों ने चलाईं गोलियां, लौटा वापस

पंजाब: भारत-पाक सीमा पर बीती रात को पंजाब के अमृतसर सेक्टर के अजनाला में पाकिस्तानी ड्रोन घुसा, जिसकी आवाज सुन बीएसएफ जवानों ने गोलियां चलाईं तो यह ड्रोन वापस लौट गया। इसके बाद अमृतसर सेक्टर के अजनाला सीमांत इलाका में तैनात बीएसएफ की 173 बटालियन के जवानों और अधिकारियों ने सर्च अभियान चलाया। देर सायं बीएसएफ को वहां से ड्रोन का एक पर मिला, जिस पर बीएसएफ की फायरिंग से सुराख हो चुका था।

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान पिछले कुछ समय से ड्रोन के जरिये भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर हथियार और नशीले पदार्थ पहुंचाने की कोशिशें कर रहा है। इसे देखते हुए बीएसएफ ने बॉर्डर पर गश्त बढ़ाई हुई है। बुधवार की रात अजनाला बॉर्डर पर बीएसएफ के जवान गश्त कर रहे थे। मध्यरात्रि करीब 12.30 बजे अचानक ही जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनी तो उसी दिशा में फायर कर दिए। जवानों ने इस दौरान 11 राउंड फायर किए, जिसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की तरफ लौट गया।

Related posts

SSC MTS Recruitment 2021:10वीं पास के लिए कई मंत्रालयों में नौकरी पाने का मौका

Pooja

बस्‍ती: कैली अस्पताल की बंद पड़ी लिफ्ट में मिला नर कंकाल, मचा हड़कंप

Shailendra Singh

दलाई लामा की यात्रा पर चीन का गुस्सा, भारत को दी खुलेआम धमकी !

kumari ashu