Breaking News featured देश राजस्थान राज्य

सीमा पार पाकिस्तान से फिर उड़कर भारत आया गुब्बारा, पुलिस ने लिया कब्जे में

सीमा पार पाकिस्तान

श्रीगंगानगर: भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर स्थित श्रीगंगानगर जिले में एक बार फिर सीमा पार पाकिस्तान से एक गुब्बारा उड़कर आया हैं। इस गुब्बारे पर अंग्रेजी भाषा में पीआईए लिखा हुआ है। प्रारंभिक जांच में गुब्बारे के साथ कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस ने गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया है। यहां इससे पहले भी सीमा पार से आई कई संदिग्ध चीजे मिलती रही हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह गुब्बारा श्रीगंगानगर के राय सिंह नगर थाना क्षेत्र के 12 पीएस के किसान हरविंदर सिंह के खेत में मंगलवार को सुबह पड़ा मिला। हवाई जहाज के आकार के इस पाकिस्तानी गुब्बारे को देखकर किसान हरविंदर सिंह ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। इस पर रायसिंहनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पाक गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया।

खेत में मिले इस पाकिस्तानी गुब्बारे पर अंग्रेजी भाषा में पीआईए लिखा हुआ है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में गुब्बारे के साथ कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। लेकिन गुब्बारे की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे यह काफी समय से यह खेत में पड़ा हुआ है।

उल्लेखनीय है कि भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित श्रीगंगानगर, बीकानेर, बाड़मेर और जैसलमेर जिले में सीमावर्ती इलाकों में कई बार इस तरह की संदिग्ध वस्तुयें मिलती रहती हैं। वहीं सरहद पार से कई बाद जासूसी के काम लिये जाने वाले कबूतर और बाज भी पकड़े गये हैं। इस इलाके में कई बार पाक कायराना हरकतें करता रहता है। श्रीगंगानगर जिले में पिछले दिनों पाक से भारत की सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश करते हुये दो तस्करों को भी बीएसएफ ने मार गिराया था।

गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंची महिला, पाक सेना ने मानवीय आधार पर वापस भेजा

Related posts

अब लखनऊ में नहीं दिखाई देंगे खुले कूड़ा घर, चलेगा विशेष सफाई अभियान

Aditya Mishra

73 करोड़ में बिका ‘माल्या का आशियाना’…जानिए कौन बना नया मालिक?

shipra saxena

स्कूली छात्र हो गया था लापता, नाले में मिली लाश, परिजनों का रोकर बुराहाल

Trinath Mishra