Breaking News featured देश वायरल

कपल ने साधारण तरीके से की शादी, 500 आवारा कुत्तों को खिलाया खाना, हो रही खूब तारीफे

कपल

ओडिशा के एक कपल ने बड़े ही अलग तरीका का अपनी शादी का रिसेप्शन प्रोग्राम बड़े ही अलग अंदाज से किया। अक्सर शादी के बाद रिसेप्शन प्रोग्राम में अपने अपने दोस्तों और रिलेटिव्स को दावत दी जाती हैं। लेकिन इस कपल ने कुछ अलग करने का सोचा। 25 सितंबर को भुवनेश्वर में यूरेका आप्टा और जोआना वांग ने साधारण तरीके से शादी की, इसके बाद उन्होंने शहर भर में करीब 500 आवारा कुत्तों के लिए एक विशेष खाने की व्यवस्था की।

पायलट और फिल्म निर्माता है यूरेका आप्टा

बता दें कि यूरेका आप्टा पायलट और फिल्म निर्माता है। जबकि जोआना वांग एक दांतो की डॉक्टर है। शादी के दिन दोनों ने भुवनेश्वर में 500 से अधिक आवारा कुत्तों को खाना खिलाने के लिए एक स्थानीय पशु बचाव संगठन के साथ करार किया। 25 सितंबर को जब शादी हुई तो पशु कल्याण ट्रस्ट एकमरा (AWTE) के स्वयंसेवकों ने उनकी तरफ से करीब 500 आवारा कुत्तों को खाना खिलाया।

कपल
कपल ने साधारण तरीके से की शादी

हादसे कुत्ते का कराया इलाज

यूरेका आप्टा ने बताया, “लॉकडाउन में हमारे एक मित्र, सुकन्या पति, ने एक आवारा कुत्ते को बचाया था, जो हादसे में घायल हो गया था. मैंने जोआना के साथ मिलकर इस आवारा कुत्ते का इलाज एक पशु चिकित्सक अस्पताल में करवाया था. बाद में हम उसे एनिमल वेलफेयर ट्रस्ट एकमरा (AWTE) में ले गए, जो एक डॉग शेल्टर होम हैं।”

मंदिर में साधारण तरीके से की शादी

उन्होंने बताया, “हमें डॉग शेल्टर होम जाकर बहुत अच्छा लगा, जहां कुत्तों को छोड़ा गया था और विशेष जरूरतों वाले लोगों का ध्यान रखा गया था. जब हमने 3 साल के रिलेशन के बाद शादी करने का फैसला किया तो हमने मंदिर में साधारण शादी की और कुत्तों के लिए कुछ विषेश करने का सोचा।”

बुढ़ापे में कपल ने कराया वेडिंग फोटोशूट, सोशल मीडिया पर तस्वीरें छाई

शेल्टर होम को दी भोजन और दवाइयां खरीदीं

कपल ने शेल्टर होम के लिए भोजन और दवाइयां खरीदीं और एनिमल वेलफेयर ट्रस्ट एकमरा (AWTE) के संस्थापक पूरबी पात्रा की मदद से, शहर में एक अभियान चलाया, जिससे आवारा कुत्तों को मदद की जा सके। यूरेका आप्टा ने बताया कि यह अभियान उनकी मां की याद में आयोजित किया गया था, जिनका निधन कैंसर से हुआ था।

Related posts

बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, 5 करोड़ रुपये किए दान

Nitin Gupta

कांग्रेस का हाथ छोड़ रीता ने थामा कमल, राहुल के नेतृत्व पर उठाए सवाल

piyush shukla

प्रसाद का सुझाव, आधार से वोटर कार्ड को जोड़ना गलत

lucknow bureua