featured Breaking News देश

ओवैसी पर रैली के दौरान फेंका गया जूता, जारी रहा भाषण

ai 1 ओवैसी पर रैली के दौरान फेंका गया जूता, जारी रहा भाषण

मुंबई। एक रैली को संबोधित करने के दौरान एआईएमआईएम प्रमुख असद्दुीन ओवैसी पर एक व्यक्ति ने जूता फेंक दिया। ओवैसी दक्षिण नागपाड़ा इलाके में एक रैली को संबोधित करते हैं।पुलिस ने बताया कि ओवैसी को जूता नहीं लगा और आरोपी की पहचान कर ली गई।

 

ai 1 ओवैसी पर रैली के दौरान फेंका गया जूता, जारी रहा भाषण

बताया जा रहा है कि रात करीब पौने दस बजे ओवैसी तीन तलाक के मुद्दे के खिलाफ बोल रहे थे तभी किसी ने उन पर जूता फेंक दिया।ओवैसी ने कहा कि मैं अपने लोकतांत्रिक अधिकार के लिए अपनी जान देने को तैयार हूं।ये सभी निराश लोग हैं जो ये नहीं देख पा रहे कि सरकार के फैसले को मुसलमानों ने स्वीकार नहीं किया है।

जूता फेंका जाने के बाद भी ओवैसी बोलते रहे।उन्होंने कहा कि ये उन लोगों में से है जो महात्मा गांधी, गोविंद पानसरे और नरेंद्र डाभोलकर के हत्यारों की विचारधारा का अनुसरण करते हैं। यह हम उनके खिलाफ सच बोलने से नहीं रोक सकते हैं।

Related posts

पांच दिनों में एसबीआई ने 83,702 करोड़ जमा और 4,416 करोड़ के नोट बदले

Rahul srivastava

राष्ट्रपति ट्रंप की टिप्पणी से नाराज अफ्रीकी देश, माफी मांगने को कहा

Breaking News

दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र, विजेंद्र गुप्ता को निकाला सदन से बाहर

Rahul srivastava