featured बिज़नेस

पांच दिनों में एसबीआई ने 83,702 करोड़ जमा और 4,416 करोड़ के नोट बदले

Arundhati Bhattchrya पांच दिनों में एसबीआई ने 83,702 करोड़ जमा और 4,416 करोड़ के नोट बदले

नई दिल्ली। नोटबंदी के फैसले के बाद से पैसे जमा कराने और बदलवाने वालों की बैंको के बाहर लंबी लंबी लाइनें लगी हुई हैं। एसबीआई ने ताजा एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि पिछले पांच दिनों में 83,702 करोड़ रुपये की राशि जमा की गई है। अपने बयान में एसबीआई ने कहा है कि 10 से 14 नवंबर तक एसबीआई ने 4,416 करोड़ रुपए के नोटों को बदला है । साथ ही बताया गया है कि 10 नवंबर तक निकासी की गई राशि 9,342 करोड़ की रही है।

arundhati-bhattchrya

नोटबंदी के बाद से देश में पुराने नोटों को बदलने और अपनी बचत की रकम को जमा कराने वाले लोगों की लंबी भीड़ देखी जा सकती है। इससे पहले सोमवार को भारतीय बैंक संघ ने बयान जारी करते हुए कहा था कि तीन दिन में बैंकों ने 30,000 करोड़ रुपए के नए 2,000 रुपए और दूसरे नोट बांटे हैं। बता दंे कि देश मंे लगे पैसों के लिए उमड़ी भीड़ अब भी सरकार के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।

Related posts

विधानसभा में शाहनवाज हुसैन से बोले तेजस्वी यादव- आपका वोटिंग अधिकार छिन जाएगा

Saurabh

समाजवादी पार्टी ने 13 फरवरी को राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश व्यापी ‘महिला घेरा’ आंदोलन की घोषणा की

sushil kumar

एसपीजी सुरक्षा पाने वाले लोगों के लिए ये है मोदी सरकार का नया संदेश

Rani Naqvi