Breaking News यूपी

पीजीआई और लोहिया में सोमवार से ओपीडी व्यवस्था शुरू

पीजीआई और लोहिया में सोमवार से ओपीडी व्यवस्था शुरू

लखनऊ: ओपीडी में मरीजों को पिछले कई महीनों से नहीं देखा जा रहा था, लेकिन अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने लगी है। जिसके बाद सभी सरकारी और अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ओपीडी सुविधा शुरू हो गई है। 2 माह से बंद पीजीआई और लोहिया संस्थान की ओपीडी सोमवार से शुरू की जा रही है।

नेगेटिव जांच रिपोर्ट पर प्रवेश

ओपीडी में परामर्श लेने के लिए मरीज और उनके तीमारदार को कोरोना की rt-pcr जांच की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। इसके बाद ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा। वहीं इसके अतिरिक्त मास्क, उचित दूरी और सैनिटाइजेशन पर भी विशेष जोर दिया गया है। अस्पताल परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। सभी को प्रोटोकॉल के तहत ही सुविधाएं मिलेंगी, कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट पिछले 5 दिन की भी मान्य होगी, जिस को दिखाकर ओपीडी में प्रवेश दिया जाएगा।

सुबह 9:30 बजे से 5:30 बजे तक ओपीडी

पीजीआई और लोहिया संस्थान में शुरू होने वाली ओपीडी की व्यवस्था सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक संचालित होगी। इसके लिए पीजीआई में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। वहीं लोहिया संस्थान की बात करें तो सामान्य विभाग में हर दिन 100 मरीजों को परामर्श दिया जाएगा। सुपर स्पेशलिटी विभाग में भी कुल 50 मरीज देखे जाएंगे।

Related posts

विभाजन की कगार पर सपा, बेटे और भाई के बीच फंसे नेताजी

bharatkhabar

गोवर्धन के रामानंद आश्रम में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा रामलीला महोत्सव

Rahul

जब अयोध्या में मुसलमानों ने लगाए ‘जय श्री राम’ के नारे….

shipra saxena