Breaking News featured देश

आधार पर संग्राम, कोर्ट ने पूछा प्राइवेट कंपनियों को जानकारी दे सकते हैं तो सरकार को क्यों नहीं?

sc kz8H आधार पर संग्राम, कोर्ट ने पूछा प्राइवेट कंपनियों को जानकारी दे सकते हैं तो सरकार को क्यों नहीं?

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में आधार कार्ड की संवैधानिक वैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिकाकर्ता से सवाल करते हुए कहा है कि आपको सरकार के साथ अपना एड्रेस प्रूफ शेयर करने में क्या दिक्कत है, जबकि आप लोग प्राइवेट पार्टियों के साथ सारी जानकारी शेयर कर देते हैं। सुप्रीम कोर्ट के न्यायमुर्ति चंद्रचूड़ ने सुनवाई के दौरान कहा कि अगर आपको इंश्योरेंस चाहिए तो आप प्राइवेट पार्टी के पास जाते हैं, अगर आपको फोन चाहिए तो आप प्राइवेट पार्टी से मिलते हैं और इस दौरान अगर आपसे वो लोग एड्रेस प्रूफ मांगते हैं तो आपको कोई दिक्कत नहीं होती, लेकिन सरकार के मांगने पर ये मुद्दा आपकी पहचान से जुड़ जाता है।

आधार पर सुनवाई के लिए नियुक्त की गई पांच जजों की संवैधानिक पीठ में से जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि अगर आप नौकरी के लिए अप्लाई करते हैं, तो वे सबसे पहले आपका एड्रेस प्रूफ मांगते हैं और आपकी सैलरी किसी प्राइवेट बैंक में जमा कर दी जाती है। वहीं याचिकाकर्ता की तरफ से हुए वकील श्याम दीवान से जस्टिस एके सीकरी ने कहा कि आपकी दलील ऐसी लगती है कि मानों मैं आपका पासबुक उन्हें दूंगा तो वो मेरी बैंक निकासी जानना चाहेंगे इसलिए मुझे नहीं लगता की ये कोई मामला है। कोर्ट की दलील सुनने के बाद दीवान ने कहा कि जानी पहचानी प्राइलेट पार्टी और एक अनजानी प्राइवेट कंपनी के साथ जानकारी साझा करने में अंतर होता है। sc kz8H आधार पर संग्राम, कोर्ट ने पूछा प्राइवेट कंपनियों को जानकारी दे सकते हैं तो सरकार को क्यों नहीं?

उन्होंने कहा कि सवाल ये है कि सरकार एक प्राइवेट पार्टी को जानकारी देने के लिए लोगों को मजबूर नहीं कर सकती क्योंकि ये यूआईडीएआई के कंट्रोल से पूरी तरह बाहर है और देश का हर नागरिक अपनी जानकारी को व्यवासायिक रूप से इस्तेमाल करने के लिए आजाद हैं। इसके जवाब में जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि कोर्ट ये जानना चाहेगा कि यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पर्सनल डाटा को सुरक्षित रखने के लिए क्या उपाय किए गए हैं। दीवान ने कहा कि तर्क ये है कि आधार का नामांकन स्वैच्छिक था, लेकिन अगर इसको सभी सेवाओं के लिए जरूरी बना दिया जाता है तो ये पूरी तरह एकेडमिक एक्सरसाइज हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि  इंट्रोड्यूसर सिस्टम में व्यक्ति को अपनी पहचान के लिए किसी आधार कार्ड होल्डर का रेफरेंस देना होता है – का जिक्र करते हुए दीवान ने कहा कि इसका मकसद ये था कि जिसके पास कोई पहचान नहीं है उनको एक पहचान मिल जाएगी, जैसा कि सरकार का दावा था, और आधार इसमें मदद कर रहा था,लेकिन सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के मुताबिक 93 करोड़ आधार धारकों में केवल 2 लाख 19 हजार 096 लोग ही इंट्रोड्यूसर सिस्टम के तहत आए हैं।  ये पूरे आधार सिस्टम की परिकल्पना का सिर्फ 0.0003 फीसद है।

उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ताओं की चिंता ये है कि निजी नामांकनकर्ताओं द्वारा एकत्रित जानकारी की सत्यता पर संसद में अपने बयान के जरिए सरकार ने मुहर लगाई है परिणामस्वरूप यूआईडीएआई ने भी इस तरह की कार्रवाई की। दीवान ने कहा कि 10 अप्रैल 2017 को दिए गए बयान में कहा गया है कि पिछले 6 सालों में सरकार ने 34 हजार ऑपरेटरों को ब्लैकलिस्ट और कैंसिल किया है, जिन्होंने सिस्टम से छेड़छाड़ की कोशिश की,और दिसंबर 2016 के बाद से 1 हजार ऑपरेटरों के खिलाफ एक्शन लिया गया है लेकिन 12 सितंबर 2017 की खबर के मुताबिक यूआईडीएआई ने पाया कि प्राइवेट प्लेयर्स अब भी सिस्टम का उल्लंघन कर रहे हैं।

Related posts

सिद्धार्थनगर में थाना प्रभारी निरीक्षक ने की पत्रकार से अभद्रता, दी धमकी         

Shailendra Singh

पकौड़े बेचना अगर जॉब तो भीख मांगना भी रोजगार हैः पी चिंदबरम

Vijay Shrer

भारत में मजदूरों के लिए आवाज उठाने वाली साराभाई का गूगल ने बनाया डूडल

Breaking News