Breaking News featured देश

कोर्ट में लड़ाई के बावजूद डिनर पार्टी में मुस्कुराते हुए मिले जेटली-केजरीवाल

kejriwal jaitley dinner कोर्ट में लड़ाई के बावजूद डिनर पार्टी में मुस्कुराते हुए मिले जेटली-केजरीवाल

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हमेशा से एक दूसरे के विरोधी रहे हैं। दोनों एक दूसरे के खिलाफ मानहानि का मुकदमा लड़ रहे हैं, लेकिन इनकी इस झगड़े के बीत दोनों नेताओं की एक डिनर पार्टी में मुलाकात हुई और यहां पर दोनों का एक अलग ही रूप देखने को मिला। दरअसल  गुरुवार को जीएसटी काउंसिल की तरफ से डिनर पार्टी का आयोजन किया गया था। जीएसटी का नेतृत्व कर रहे अरुण जेटली के साथ अरविंद केजरीवाल डिनर पार्टी में नजर आए। एक दूसरे की विपक्षी पार्टी के ये दिग्गज नेता डिनर पार्टी में एक दूसरे के साथ बैठे दिखाई दिए।kejriwal jaitley dinner कोर्ट में लड़ाई के बावजूद डिनर पार्टी में मुस्कुराते हुए मिले जेटली-केजरीवाल

इस पार्टी की कुछ तस्वीरें आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि दोनों नेता एक दूसरे के साथ बहुत ही खुशमिजाजी के साथ मिले और साथ में बहुत ही आराम से बैठे हैं।इस कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल के अलावा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, फूड एंड सप्लाई और पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन भी पहुंचे थे। इनके अलावा अन्य राज्य के गणमान्य व्यक्ति और जीएसटी काउंसिल के सदस्य भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। आपको बता दें कि वित्त मंत्री ने साल 2015 में केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के छह नेताओं पर मानहानि का केस किया था।

इस मामले को लेकर जेटली ने आप नेताओं से सबूत पेश करने को कहा था लेकिन जब वे सबूत नहीं पेश कर पाए तो वित्त मंत्री ने उनपर मानहानि का केस ठोक दिया। इस केस में मई में एक बार फिर से दिल्ली के सीएम की मुसीबतें बढ़ गई थीं, जब उनके वकील राम जेठमलानी ने केस की सुनवाई के दौरान अरुण जेटली के लिए धूर्त शब्द का इस्तेमाल कर दिया था। इस तरह आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करने पर अरुण जेटली ने फिर से अरविंद केजरीवाल पर मानहानि का केस ठोकते हुए दस करोड़ रुपए की मांग की थी। इस मामले के बाद अरविंद केजरीवाद ने राम जेठमलानी से अपना केस वापस ले लिया था। फिलहाल यह केस अभी भी कोर्ट में है।

Related posts

मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ भाइचारें की भावना को किया व्यक्त, पुलिस ने किए मुचलके पाबंद

Trinath Mishra

विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ कराना बढ़ा सकता है मोदी की मुश्किलें

Rani Naqvi

Gold-Silver Price Today: आज फिर बढ़े सोना-चांदी के रेट, यहां जानें अपने शहर के भाव

Rahul