Breaking News featured देश

पाक ने भारतीय नागरिको को बनाया निशाना, गोलीबारी में एक महिला समेत दो लोगों की मौत

Indian Army पाक ने भारतीय नागरिको को बनाया निशाना, गोलीबारी में एक महिला समेत दो लोगों की मौत

जम्मू। पाकिस्तान ने तड़के ही तड़क एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए सीमा पर गोलीबारी शुरू कर दी है, पिछले 24 घंटे में पाकिस्तान की तरफ से दूसरी बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार से ही सुबह पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जम्मू के आरएसपुरा,अरनिया और रामगढ़ सेक्टर में गोलीबारी कर रहा है। पाकिस्तान की इस गोलीबारी में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है। पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ की 40 चौकियों के साथ रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया है। बता दें कि गुरुवार को भी आरएसपुरा सेक्टर में ही पाकिस्तान ने गोलीबारी की थी, जिसके बाद बीएसएफ की ओर से पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया जा रहा है।Indian Army पाक ने भारतीय नागरिको को बनाया निशाना, गोलीबारी में एक महिला समेत दो लोगों की मौत

आपको बता दें कि गुरुवार को भारत की जवाबी कार्रवाई में 3 पाक रेंजर्स समेत कुल 8 को मार गिराया गया था। पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में भारत का एक कॉन्सेटबल और एक छोटी बच्ची शहीद हो गए थे। गुरुवार को हुई गोलीबारी पर बीएसएफ के डीजी केके शर्मा ने कहा था कि बॉर्डर पर हालात तनावपूर्ण हैं और पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन किया था, जिसके बाद हमने जवाबी कार्रवाई की।

उन्होंने कहा था कि हमारी कार्रवाई में पाकिस्तान का काफी नुकसान हुआ है, उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर और LoC दोनों ही जगह हालात ठीक नहीं हैं. हम हमारे शहीद जवान का बदला लेंगे। सूत्रों की मानें, तो पाकिस्तान ने गुरुवार देर रात को गोलीबारी की शुरुआत की थी. जिसके बाद से ही रुक-रुक कर गोलीबारी की जा रही थी, लेकिन लगातार गोलीबारी के बाद बीएसएफ ने भी कड़ा जवाब देना शुरू कर दिया। फायरिंग के चलते आस-पास के गांव वालों को बाहर ना निकलने की हिदायत दी गई है। अरनिया तहसील के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था।

Related posts

महिला स्पेशल बूथ पर जल्द शुरु होगा टीकाकरण, जानिए क्या है तैयारी

Aditya Mishra

सेक्टर-विशिष्ट समाधान के तहत मंदी से लड़ने का रास्ता तलास रही सरकार: निर्मला सीतारमण

Trinath Mishra

युवक ने लाखों की जॉब के पैकेज को नकारा,गांव के विकास की संभाली कमान

lucknow bureua