Breaking News featured राज्य

अोडिशा उपचुनाव: फिर चला नवीन का जादू, बीजेपी को 42 हजार वोटों से हराया

Q 2235 अोडिशा उपचुनाव: फिर चला नवीन का जादू, बीजेपी को 42 हजार वोटों से हराया

भुवनेश्वर। ओडिशा की बीजेपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का नतीजा आ चुका है। बीजेपुर से सत्ताधारी बीजू जनता दल ने बाजी मार ली है। बीजद प्रत्याशी रीता साहू ने बीजेपी के प्रत्याशी अशोक पाणाग्राही को करारी शिकस्त देते हुए लगभग 42 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। इस शानदार जीत पर राज्य के सीएम और बीजद के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने जीत को लेकर कहा कि मैं बीजद पर विश्वास करने वाली बीजेपुर की जनता का आभारी हूं। दरअसल साल 2014 में इस सीट कांग्रेस प्रत्याशी सुबल साहू ने बीजद को हराकर जीत दर्ज की थी, लेकिन उनके निधन के बाद ये सीट खाली हो गई। वहीं इसी सीट से बीजद ने उनकी पत्नी रीता साहू को अपना उम्मीदवार बना दिया।

Q 2235 अोडिशा उपचुनाव: फिर चला नवीन का जादू, बीजेपी को 42 हजार वोटों से हराया

रीता के बीजद में शामिल होने के कारण यहां के लगभग सारे कांग्रेसी वोट बीजद के खाते में चले गए और बीजद ने यहां 42 हजार से ज्यादा के अंतर से जीत दर्ज की। दूसरी तरफ इस सीट पर कांग्रेस की जमानत जब्द होते-होते बची है। बता दें कि यहां 24 फरवरी को यहां मतदान हुआ था, जिसमें कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। जानकारी के अनुसार बीजद प्रत्याशी रीता साहू को 102871 मत प्राप्त हुआ है जबकि प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी अशोक पाणीग्राही को 60938 एवं कांग्रेस प्रत्याशी प्रणय साहू को 10274 वोट मिला है एवं नोटा में 1684 वोट पड़ा है। इतनी संख्या में बीजद को मिले मत ने ये स्पष्ट कर दिया है कि एक बार फिर लोगों ने नवीन पटनायक पर अपना विश्वास जताया है। बीजद को 57 प्रतिशत, भाजपा को 34 प्रतिशत, कांग्रेस को 6 प्रतिशत एवं अन्य को 3 प्रतिशत वोट मिला है।

Related posts

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का चेन्नई दौरा, सुरक्षा के लिए 5 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती

pratiyush chaubey

शनिवार को रामलीला मैदान में गरजेंगे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

Rani Naqvi

इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज के लिए की टीम मे शामिल शमी को कोर्ट का झटका.

mahesh yadav