featured देश

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का चेन्नई दौरा, सुरक्षा के लिए 5 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती

Ramnath Kovind, continue, work, wholeheartedly, Meera Kumar

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज चेन्नई आ रहे हैं। जहां वो तमिलनाडु की चार दिवसीय यात्रा पर होंगे। राष्ट्रपति आज तमिलनाडु विधानसभा के शताब्दी समारोह में भाग लेंगे और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के चित्र का अनावरण करेंगे।

कमांडों समेत 5 हजार पुलिसकर्मी तैनात

राष्ट्रपति कोविंद 6 अगस्त तक की अपनी तमिलनाडु यात्रा के दौरान 4 अगस्त को वेलिंग्टन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज भी जाएंगे। और 77वें स्टाफ कोर्स के छात्र अधिकारियों को संबोधित करेंगे। वहीं राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए कमांडों समेत 5 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

विधानसभा के शताब्दी समारोह में लेंगे भाग

जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए उनकी पांच स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। संभावित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति चेन्नई पहुंचेंगे और शाम 5 बजे तमिलनाडु विधानसभा के शताब्दी समारोह में भाग लेंगे। साथ ही वो चेन्नई के फोर्ट सेंट जॉर्ज में विधानसभा हॉल में पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एम करुणानिधि के चित्र का अनावरण भी करेंगे।

Related posts

जन्मदिन स्पेशल: इस किरदार के लिए वरुण धवन को बेलने पड़े थे पापड़

Rani Naqvi

पंजाब: हरीश रावत ने अपने बयान को लेकर मांगी माफी, कहा- मुझसे गलती हुई है, मैं लोगों से क्षमा मांगता हूं

Saurabh

पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर का ऐलान, मुख्‍यमंत्री योगी के खिलाफ लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

Shailendra Singh