featured दुनिया

बाबा रामदेव की बढ़ी मुसीबतें, गैर जमानती वारंट हुआ जारी

बाब बाबा रामदेव की बढ़ी मुसीबतें, गैर जमानती वारंट हुआ जारी

भड़काऊ भाषण देने के आरोप में बाबा रामदेव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। हरियाणा की एक अदालत ने योगगुरू बाबा रामदेव पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में यह वारंट जारी किया है। ऐसे में अदालत ने रोहतक एसपी को बाबा रामदेव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है। कोर्ट का कहना है कि योगगुरू बाबा रामदेव को कई बार कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है, बावजूद इसके वह कोर्ट में पेश नहीं हुए। बाबा रामदेव के मामले में बुधवार को कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। दरअसल भड़काऊ भाषण देने के आरोप में कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा ने बाबा रामदेव के खिलाफ केस दर्ज कराने की अपील की थी। ऐसे में कोर्ट ने बाबा रामदेव को कोर्ट में पेश होने के लिए कई बार वारंट जारी किया है लेकिन वह अभी तक कोर्ट में पेश नहीं हुए हैं। ऐसे में बार-बार कोर्ट में पेश ना होने के कारण अदालत ने बाबा रामदेव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश होने का निर्देश एसपी को दिया है।

बाब बाबा रामदेव की बढ़ी मुसीबतें, गैर जमानती वारंट हुआ जारी

जाट आंदोलन के बाद रोहतक में सद्भावना सम्मेलन का आयोजन किया गया था। सद्भभावना सम्मेलन में भाग लेने के बाबा रामदेव भी रोहतक गए थे ऐसे में वहां योग गुरू बाबा रामदेव ने भड़काऊ भाषण दिया था। ऐसे में बत्रा का बाबा रामदेव पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सम्मेलन में अपने भाषण में भड़काऊ भाषण दिया था। बाबा रामदेव ने अपने भाषण में कहा था कि अगर संविधान के कारण उनके हाथ बंधे ना होते तो जो लोग भारत माता की जय का नारा नहीं लगाने वाले लाखों लोगों के वह सिर कलम कर देते।

आपको बता दें कि सद्भावना सम्मेलन में बाबा रामदेव का यह बयान तब सामने आया था जब हैदराबाद स्थित एआईएमआईएम की चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अपने बयान में कहा था कि वह भारत माता की जय नहीं बोलेंगे। उनका कहना था कि अगर उनकी गर्दन पर चाकू रखकर उनसे जबरदस्ती भारत माता की जय बुलवाया जाएगा तब भी वह ऐसा नहीं करेंगे।

Related posts

जानें इस बार दिवाली मनाने कहां जाएंगे PM मोदी, हर साल की तरह जवानों के साथ ही करेंगे सेलिब्रेट

Hemant Jaiman

क्या रनवे ग्रीनहाउस में बृहस्पति ने वीनस को धक्का दिया?

Ravi Kumar

बारिश ने महाराष्ट्र में किया कड़ा रुख अख्तियार, अब तक 13 के मरने की पुष्टि

bharatkhabar